विधायक कोठारी ने केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी को लिखा पत्र

Edited By Kailash Singh, Updated: 19 May, 2025 10:08 AM

mla kothari wrote a letter to union minister nitin gadkari

शहर विधायक अशोक कोठारी ने NH 758 (भीलवाड़ा लाडपुरा) रोड पर कोटडी चौराहा स्थित फ्लाईओवर का दौरा कर एनएचएआई के अधिकारियों के साथ मौका स्थल का निरीक्षण किया। मीडिया प्रभारी पंकज आडवाणी ने बताया कि, केन्द्र सरकार की महत्वाकांक्षी परियोजना "जीरो...

भीलवाड़ा। शहर विधायक अशोक कोठारी ने NH 758 (भीलवाड़ा लाडपुरा) रोड पर कोटडी चौराहा स्थित फ्लाईओवर का दौरा कर एनएचएआई के अधिकारियों के साथ मौका स्थल का निरीक्षण किया। मीडिया प्रभारी पंकज आडवाणी ने बताया कि, केन्द्र सरकार की महत्वाकांक्षी परियोजना "जीरो ब्लैकस्पाट" के अंतर्गत इस फ्लाईओवर को सुधारने हेतु केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी को पत्र लिखा और फ्लाईओवर का अंडरपास को सीधे भीलवाड़ा के मुख्य मार्ग से जोड़ने और सर्विस लेन चौड़ी करने हेतु आग्रह किया। विदित रहे कि भीलवाड़ा से कोटा की तरफ जाते समय फ्लाईओवर का कट मुख्य रोड से सीधा नहीं देकर बायीं ओर 100 मीटर आगे दिया हुआ है, उक्त कट कोई वाहन मुख्य फ्लाईओवर पर चढ़ता है तो जीरो विजिबिलिटी के कारण ब्लैकस्पाट/ एक्सीडेण्टल जोन बन गया है। इसी के साथ भीलवाड़ा से कोटा जाने वाली रोड पर 300 मीटर अंदर सर्विस रोड पर व्हीकल अण्डरपास दिया गया है। उक्त सर्विस रोड के एकतरफ नाला व दूसरी तरफ फुटपाथ होने के कारण रोड इतना संकड़ा है कि एक साथ 2 वाहनों का क्रासिंग सम्भव नहीं है, किंतु अन्य कोई विकल्प नहीं होने के कारण मजबूरन प्रत्येक वाहन को गलत साइड में जाना पड़ रह है, जो दुर्घटना का मुख्य कारण बनता जा रहा है, जिसके कारण वाहन के टकराने से कई जनहानि हो चुकी है। यह फ्लाईओवर वर्ष 2018 में निर्मित किया गया था। निर्मित होने के पश्चात अब तक कई दुर्घटनाएं यहां पर घटित हो चुकी है, जिससे ब्लैकस्पाट साबित हो रहा है। 
 

Related Story

    Trending Topics

    IPL
    Lucknow Super Giants

    Royal Challengers Bengaluru

    Teams will be announced at the toss

    img title
    img title

    Be on the top of everything happening around the world.

    Try Premium Service.

    Subscribe Now!