Edited By Anil Jangid, Updated: 25 Jan, 2026 07:01 PM

भीलवाड़ा। केशव बस्ती में सकल हिन्दू समाज द्वारा दोपहर इंदिरामार्केट स्थित सत्यनारायण भगवान मन्दिर से ठाकुर जी की भव्य शोभायात्रा निकाली गई शोभा यात्रा गोदावरी हॉल, तोतला भवन, सरकी मोहल्ला, नई शाम की सब्जी मंडी आईसीसी बैंक माली खेड़ा से अशोक नगर होते...
भीलवाड़ा। केशव बस्ती में सकल हिन्दू समाज द्वारा दोपहर इंदिरामार्केट स्थित सत्यनारायण भगवान मन्दिर से ठाकुर जी की भव्य शोभायात्रा निकाली गई शोभा यात्रा गोदावरी हॉल, तोतला भवन, सरकी मोहल्ला, नई शाम की सब्जी मंडी आईसीसी बैंक माली खेड़ा से अशोक नगर होते हुए हरि सेवा धाम आश्रम में विराट हिंदू सम्मेलन में बदल गई। इसके बाद एक संगत एक पंगत की भावना के साथ सम्मेलन संपन्न हुआ।
आयोजन में मुख्य अतिथि स्वामी मायाराम महाराज ने आह्वान किया है कि हर हिन्दू घर से निकलने से पहले तिलक अवश्य लगाए। साथ ही, सप्ताह या महीने में एक बार सामूहिक भजन और सामूहिक भोजन अवश्य करे। उन्होंने उपस्थित सकल हिन्दू समाज को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने बांग्लादेश में हो रही घटनाओं पर भी चिंता जताते हुए कहा कि हिन्दू धर्म ने कभी किसी को लूटा नहीं, गुलाम नहीं बनाया, न ही मतांतरण का प्रयास किया, लेकिन हिन्दू समाज को हमेशा तोड़ने की कोशिश की गई। आज भी लगातार प्रहार हो रहे हैं।
हिन्दुओं को संगठित करना एक मात्र उद्देश्य ही आयोजन के पीछे एकमात्र उद्देश्य हिंदू समाज को संगठित करना, संघ के 100 वर्ष पूरे हुए हैं तो हर सामाजिक समरसता के साथ साथ में ओर कुटुंब प्रबोधन के साथ में जो हमारे पंच परिवर्तन है उन सबको साथ में लेते हुए संघ की विचारधारा को लेकर समाज को एकत्रित करके आगे बढ़ाना और संगठित करना, इसी उद्देश्य के साथ ये हिंदू सम्मेलन का आयोजन किया गया है।
एक संगत एक पंगत के तहत महाप्रसाद का आयोजन उसके बाद संपूर्ण बस्ती का एक संगत एक पंगत के तहत एक साथ बैठकर भोजन प्रसाद महाप्रसाद का आयोजन किया गया है।
बालिकाओं ने अखाड़ा प्रदर्शन किया सम्मेलन में सिरकी मोहल्ले में रहने वाली बालिकाओं ने अखाड़ा प्रदर्शन किया।