केमिकल–कोयला कारोबार से फाइनेंस तक, भाजपा नेता का बेटा DGGI के निशाने पर

Edited By Kailash Singh, Updated: 28 Aug, 2025 12:27 PM

from chemical coal business to finance bjp leader s son is on dggi s radar

भीलवाड़ा भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष के बेटे के यहां गुरुवार को डायरेक्टरेट जनरल ऑफ जीएसटी इंटेलिजेंस की रेड हुई है। छापेमारी करीब 10 करोड़ की टैक्स चोरी के आरोप में की गई है। टीमें सुबह करीब 9 बजे बीजेपी नेता और पूर्व यूआईटी चेयरमैन लक्ष्मी नारायण...

भीलवाड़ा भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष के बेटे के यहां गुरुवार को डायरेक्टरेट जनरल ऑफ जीएसटी इंटेलिजेंस की रेड हुई है। छापेमारी करीब 10 करोड़ की टैक्स चोरी के आरोप में की गई है। टीमें सुबह करीब 9 बजे बीजेपी नेता और पूर्व यूआईटी चेयरमैन लक्ष्मी नारायण डाड के घर पहुंची। हालांकि, टैक्स चोरी का आरोपी निखिल पिता के घर में नहीं रहता है। वहां से मिली जानकारी के बाद टीमें उसके अलग अलग 6 ठिकानों पर पहुंची।  नेता के बेटे के बिजनेस पार्टनर के भी सर्च हुआ दरअसल, निखिल का टेक्सटाइल इंडस्ट्रीज में केमिकल और कोयला सप्लाई का बिजनेस है। इसके साथ वह प्रापर्टी और फाइनेंस के काम से भी जुड़ा हुआ है।  डीजीजीआई की जयपुर जोनल यूनिट ने पूर्व यूआईटी चेयरमैन और भाजपा नेता लक्ष्मी नारायण डाड के पुत्र निखिल डाड के खिलाफ 10 करोड़ रुपये की जीएसटी चोरी के आरोप में छह ठिकानों पर सघन तलाशी अभियान चलाया। निखिल, जो केमिकल और कोयला सप्लाई के साथ साथ प्रॉपर्टी और फाइनेंस के कारोबार से जुड़ा है, पर फर्जी बिलिंग और अवैध लेनदेन का आरोप है। गुरुवार सुबह करीब 8 बजे डीजीजीआई की टीमें शास्त्री नगर न्यू हाउसिंग बोर्ड स्थित निखिल के पैतृक निवास पर पहुंची, जहां उनके पिता लक्ष्मी नारायण डाड रहते हैं। सूत्रों के अनुसार, निखिल वहां नहीं मिला, जिसके बाद टीम को जानकारी मिली कि वह कुमुद विहार के फ्लैट नंबर 803 में रहता और आफिस संचालित करता है। इसके बाद डीजीजीआई की टीमें निखिल के छोटे भाई बाबा को साथ लेकर कुमुद विहार पहुंची। इसके अलावा, रीको औद्योगिक क्षेत्र, चित्तौड़गढ़ स्थित प्रोसेस यूनिट, और निखिल के बिजनेस पार्टनर अनुज सोमानी के ठिकानों पर भी छापेमारी शुरू की गई। जानकारी के मुताबिक, निखिल शहर की कपड़ा यूनिटस को बड़े पैमाने पर केमिकल और कोयला सप्लाई करता है। डीजीजीआई को पुख्ता सूचना मिली थी कि निखिल ने फर्जी इनवॉइस और गुप्त लेनदेन के जरिए करीब 10 करोड़ रुपये की जीएसटी चोरी की है। जांच में यह भी सामने आया कि निखिल का कारोबार जयपुर की महावीर ट्रेंडिंग कंपनी से जुड़ा हो सकता है, जिस पर पहले 706 करोड़ रुपये की टैक्स चोरी का मामला दर्ज हो चुका है। डीजीजीआई की छह टीमें, जिनमें 25 से अधिक अधिकारी और कर्मचारी शामिल हैं, निखिल के कुमुद विहार स्थित फ्लैट, आफिस, और 5 अन्य जगहों पर भी सर्च चल रहा है। 

Related Story

    Trending Topics

    IPL
    Royal Challengers Bengaluru

    190/9

    20.0

    Punjab Kings

    184/7

    20.0

    Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

    RR 9.50
    img title
    img title

    Be on the top of everything happening around the world.

    Try Premium Service.

    Subscribe Now!