सीपी जोशी और कैलाश विजयवर्गीय ने भीलवाड़ा में भाजपा कार्यकर्ताओं को दिया मार्गदर्शन, जनता से कनेक्टिविटी और नेटवर्किंग पर जोर

Edited By Kuldeep Kundara, Updated: 21 Sep, 2025 08:43 PM

cp joshi and kailash vijayvargiya gave guidance to bjp workers in bhilwara

भीलवाड़ा | भारतीय जनता पार्टी जिला संगठन द्वारा आयोजित प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जीवन और उनके जनहित के कार्यों पर आधारित प्रदर्शनी का उद्घाटन भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष एवं चित्तौड़गढ़ सांसद सीपी जोशी ने किया।

भीलवाड़ा | भारतीय जनता पार्टी जिला संगठन द्वारा आयोजित प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जीवन और उनके जनहित के कार्यों पर आधारित प्रदर्शनी का उद्घाटन भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष एवं चित्तौड़गढ़ सांसद सीपी जोशी ने किया। उद्घाटन समारोह में जिलाध्यक्ष प्रशांत मेवाड़ा की अध्यक्षता में विधायक जब्बरसिंह सांखला, लादूलाल पीतलिया, उदयलाल भडाना, पूर्व मंत्री कालूलाल गुर्जर, महापौर राकेश पाठक, वरिष्ठ नेता पेंटर सूरज और जिला महामंत्री अविनाश जीनगर भी उपस्थित रहे।

सांसद सीपी जोशी ने भाजपा की समीक्षा बैठक में मुख्य वक्ता के रूप में भाग लेते हुए कहा कि अभियानों की सफलता के लिए आमजन से कनेक्टिविटी और कार्यकर्ताओं में नेटवर्किंग बेहद जरूरी है। उन्होंने कार्यकर्ताओं को यह संदेश दिया कि योजना बनाकर जनता तक पहुंचें और केंद्र एवं राज्य सरकार की योजनाओं और कार्यों को आमजन के सामने रखें। इससे हर भारतीय प्रधानमंत्री मोदी के विकसित भारत 2047 के लक्ष्य से जुड़ सके और महसूस करे कि इस उपलब्धि में उसका भी योगदान है।

बैठक की शुरुआत में जिलाध्यक्ष प्रशांत मेवाड़ा ने सेवा पखवाड़े के तहत अब तक आयोजित कार्यक्रमों की रिपोर्ट और आगामी कार्यक्रमों की जानकारी साझा की। बैठक का संचालन जिला महामंत्री प्रहलाद त्रिपाठी ने किया, जबकि आभार जिला महामंत्री कन्हैयालाल जाट ने व्यक्त किया।

भव्य स्वागत और अभिनंदन:
इस अवसर पर पूर्व राष्ट्रीय महामंत्री एवं मध्यप्रदेश के कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय का भी आगमन हुआ। उनका स्वागत जिलाध्यक्ष प्रशांत मेवाड़ा के नेतृत्व एवं सांसद सीपी जोशी की उपस्थिति में भव्य रूप से किया गया। कैलाश विजयवर्गीय ने पीएम मोदी के जीवन और कार्यों पर आधारित प्रदर्शनी का अवलोकन किया और कार्यकर्ताओं से संवाद करते हुए कहा कि हमारी कार्यशैली ऐसी हो कि आम जनता कार्यकर्ता को पहचाने और कार्यकर्ता आमजन को जानें।

Related Story

    Trending Topics

    IPL
    Royal Challengers Bengaluru

    190/9

    20.0

    Punjab Kings

    184/7

    20.0

    Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

    RR 9.50
    img title
    img title

    Be on the top of everything happening around the world.

    Try Premium Service.

    Subscribe Now!