भीलवाड़ा में कांग्रेस नेता पर फायरिंग,आरोपी पुलिस में हिरासत में

Edited By Kailash Singh, Updated: 12 Oct, 2025 01:38 PM

congress leader shot at in bhilwara accused in police custody

भीलवाड़ा के मुख्य बाजार में शनिवार शाम उस समय हड़कंप मच गया जब हथियारबंद बदमाशों ने कांग्रेस नेता और पूर्व सरपंच हरफूल जाट पर जानलेवा हमला कर दिया। बदमाशों ने तलवार, लाठी और देशी कट्टे का इस्तेमाल करते हुए उन पर ताबड़तोड़ वार किए। गंभीर रूप से घायल...

भीलवाड़ा में कांग्रेस नेता पर फायरिंग,आरोपी पुलिस में हिरासत में

भीलवाड़ा के मुख्य बाजार में शनिवार शाम उस समय हड़कंप मच गया जब हथियारबंद बदमाशों ने कांग्रेस नेता और पूर्व सरपंच हरफूल जाट पर जानलेवा हमला कर दिया। बदमाशों ने तलवार, लाठी और देशी कट्टे का इस्तेमाल करते हुए उन पर ताबड़तोड़ वार किए। गंभीर रूप से घायल हरफूल जाट को तुरंत महात्मा गांधी अस्पताल में भर्ती कराया गया।

 कहां हुआ हमला

यह वारदात भीलवाड़ा शहर के सरकारी दरवाजा इलाके के सदर बाजार में हुई। दो बाइक सवार बदमाश अचानक वहां पहुंचे और कांग्रेस नेता पर हमला बोल दिया। हमले के बाद बाजार में अफरा-तफरी मच गई। मौके पर मौजूद लोगों ने घायल हरफूल जाट को जिला अस्पताल पहुंचाया।

 पुलिस की त्वरित कार्रवाई

सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामला दर्ज कर जांच शुरू की। पुलिस ने घटनास्थल से एक तलवार और लाठी बरामद की है। साथ ही सीसीटीवी फुटेज की मदद से आरोपियों की पहचान की जा रही है।

 राजनीतिक रंजिश का मामला

पुलिस के मुताबिक, यह हमला राजनीतिक रंजिश के चलते किया गया है। हरफूल जाट और सरपंच पति बाबूलाल आचार्य के बीच लंबे समय से फर्जी पट्टे के विवाद को लेकर तनाव चल रहा था। कुछ महीने पहले दोनों पक्षों के बीच हुई मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। पुलिस का मानना है कि उसी विवाद का बदला लेने के लिए यह हमला किया गया।

 10 घंटे में पुलिस को बड़ी सफलता

हमले की जानकारी मिलते ही एसपी धर्मेंद्र सिंह यादव ने टीमों को अलर्ट किया और जांच तेज करने के निर्देश दिए। सायबर सेल की सहायता से सीसीटीवी फुटेज खंगालकर पुलिस ने 10 घंटे के भीतर चार आरोपियों को हिरासत में ले लिया, जिनमें सरपंच पति, उसके दो बेटे और एक अन्य साथी शामिल हैं। बाकी आरोपियों की तलाश जारी है।

Related Story

    Trending Topics

    IPL
    Royal Challengers Bengaluru

    190/9

    20.0

    Punjab Kings

    184/7

    20.0

    Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

    RR 9.50
    img title
    img title

    Be on the top of everything happening around the world.

    Try Premium Service.

    Subscribe Now!