डांस इण्डिया डांस कलाकार पंकज मारवाड़ी ने नृत्य और अदाओं से भीलवाड़ा टेक्सटाइल मेले में बांधा समां

Edited By Anil Jangid, Updated: 25 Jan, 2026 02:05 PM

bhilwara textile fair pankaj marwadi enthralls audience

भीलवाड़ा। भीलवाड़ा टेक्सटाइल एवं हैंडीक्राफ्ट मेला 2026 के अंतर्गत शनिवार को "भीलवाड़ा में औद्योगिक विकास, अवसर चुनौतियां एवं संभावनाएं" थीम पर निबंध प्रतियोगिता का सफल आयोजन ग्रामीण हाट भीलवाड़ा में किया गया। पंच गौरव अंतर्गत एक जिला एक पर्यटन के...

भीलवाड़ा। भीलवाड़ा टेक्सटाइल एवं हैंडीक्राफ्ट मेला 2026 के अंतर्गत शनिवार को "भीलवाड़ा में औद्योगिक विकास, अवसर चुनौतियां एवं संभावनाएं" थीम पर निबंध प्रतियोगिता का सफल आयोजन ग्रामीण हाट भीलवाड़ा में किया गया। पंच गौरव अंतर्गत एक जिला एक पर्यटन के तहत माण्डलगढ़ दुर्ग का छायाचित्र प्रदर्शित करते हुए प्रसिद्ध डांस इंडिया डांस कलाकार पंकज मारवाड़ी द्वारा भवाई नृत्य, सिर पर जलती आग, पतीली रखकर चाय बनाई, गोरबंध ग्रुप जयपुर द्वारा घूमर नृत्य, समीर सरगम, आर.बी.एम. ग्रुप द्वारा भंवर मन भावे,घूमर घूमर इत्यादि लोक नृत्यों पर मनमोहक और शानदार प्रस्तुति दी। 

 

कार्यक्रम का आयोजन माण्डलगढ़ नगरपालिका ने एक जिला एक पर्यटन स्थल मांडलगढ के सौजन्य से किया गया एवं जिला प्रशासन, उद्योग प्रोत्साहन संस्थान एवं जिला उद्योग एवं वाणिज्य केंद्र भीलवाड़ा के द्वारा किया गया। मंच संचालन जीतू जितेंद्र द्वारा किया गया।

 

पंच गौरव के तहत एक जिला एक उत्पाद अंतर्गत टैक्सटाइल प्रोडेक्ट थीम पर विभिन्न उत्पादों यथा कुर्ती, साड़ी, कश्मीरी शाल, कंबल, पानीपत की चद्दर, वूलन, हैण्डीक्राफ्ट आइटम, ऊनी उत्पाद ,हर्बल प्रोडेक्ट, इमिटेशन ज्वैलरी, इलैक्ट्रिक आइटम, ई स्कूटी, जड़ी बुटिया, फूड आईट्म्स इत्यादि की स्टाल्स ने लोगों को लुभाया तथा भीलवाड़ा वासियों द्वारा हैण्डीक्राफ्ट आईटम, ज्वैलरी इत्यादि की खरीद दारी की गई। पानीपत के गर्म कपड़ों एवं इमिटेशन ज्वैलरी प्रमुख केन्द्र रहे।

 

मेलें में रविवार को क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें चयनित बच्चों को मेले के समापन कार्यक्रम में सम्मानित किया गया।

 

इस दौरान उद्योग विभाग के संयुक्त आयुक्त एवं महाप्रबंधक के.के.मीना,नगर पालिका मांडलगढ के अधिशाषी अधिकारी तेजभान मीना, सहायक जनसंपर्क अधिकारी इशांत काबरा आदि मौजूद रहे।

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!