“जर्जर स्कूल भवन का कहर – समय रहते सील करने से टली बड़ी त्रासदी”

Edited By Kailash Singh, Updated: 26 Aug, 2025 01:04 PM

after jhalawar now a school building collapsed in bhilwara

भीलवाड़ा। जिले के रायला में जनता कॉलोनी की सरकारी स्कूल बिल्डिंग गिरने की घटना सामने आई है, लेकिन गनीमत है कि इसमें कोई हताहत नहीं हुआ है। इसकी वजह यह है कि प्रशासन ने पहले ही बिल्डिंग को सील कर दिया था, जिससे बड़ा हादसा टल गया

भीलवाड़ा। जिले के रायला में जनता कॉलोनी की सरकारी स्कूल बिल्डिंग गिरने की घटना सामने आई है, लेकिन गनीमत है कि इसमें कोई हताहत नहीं हुआ है। इसकी वजह यह है कि प्रशासन ने पहले ही बिल्डिंग को सील कर दिया था, जिससे बड़ा हादसा टल गया। ऐसी घटनाएं सरकारी स्कूलों की जर्जर हालत को उजागर करती हैं। हाल ही में झालावाड़ में एक सरकारी स्कूल की छत गिरने से 7 बच्चों की मौत हो गई थी और कई घायल हुए थे। इस घटना ने स्कूलों की सुरक्षा और रखरखाव पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।

पहले ही सील करने से बड़ा हादसा टला 

प्रधानाध्यापक एहसान अली ने बताया कि स्कूल के पीछे पानी भरने के हालातों के बारे में उच्च अधिकारियों को पहले ही अवगत करा दिया गया था। इसी के चलते इंस्पेक्शन के दौरान अधिकारियों ने इस कमरे को पहले ही लाक करके सील कर दिया था। मंगलवार सुबह करीब 9 बजे के बाद अचानक यह कमरा तेज धमाके के साथ गिर गया, इस दौरान स्कूल भी चल रहा था, लेकिन कमरा एक तरफ था और उस तरफ किसी का आना जाना नहीं होता था। इसके चलते किसी प्रकार का कोई नुकसान नहीं हुआ है, सभी बच्चे सुरक्षित है। 

घटना के समय स्कूल में 73 बच्चे थे 

और ये भी पढ़े

    इधर स्कूल का कमरा गिरने की घटना के बाद मौके पर बड़ी संख्या में लोग जमा हो गए। घटना के दौरान स्कूल में 73 बच्चे थे, जो सभी सुरक्षित है। अब जल्द ही मलबा हटवा कर निर्माण कार्य शुरू किया जाएगा। कमरा गिरने का पता लगते ही स्कूल स्टाफ सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर पहुंचे और हादसे की जानकारी ली। 

    Related Story

      Trending Topics

      IPL
      Royal Challengers Bengaluru

      190/9

      20.0

      Punjab Kings

      184/7

      20.0

      Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

      RR 9.50
      img title
      img title

      Be on the top of everything happening around the world.

      Try Premium Service.

      Subscribe Now!