महाराजा सूरजमल बृज विश्वविद्यालय में योग दिवस का हुआ आयोजन

Edited By Kailash Singh, Updated: 21 Jun, 2025 02:11 PM

yoga day was organized at maharaja surajmal brij university

डीग।अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर महाराजा सूरजमल बृज विश्वविद्यालय में भव्य योग कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस आयोजन की अगुवाई विश्वविद्यालय के उपकुलपति प्रो. अरुण कुमार पांडे ने की। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्ज्वलन और वैदिक मंगलाचरण के साथ...

महाराजा सूरजमल बृज विश्वविद्यालय में योग दिवस का हुआ आयोजन
डीग।अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर महाराजा सूरजमल बृज विश्वविद्यालय में भव्य योग कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस आयोजन की अगुवाई विश्वविद्यालय के उपकुलपति प्रो. अरुण कुमार पांडे ने की। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्ज्वलन और वैदिक मंगलाचरण के साथ हुई, जिसके बाद उपस्थित अतिथियों और प्रतिभागियों का स्वागत किया गया। इस विशेष अवसर पर योग प्रशिक्षिका प्रयांशी द्वारा विभिन्न योगासनों का अभ्यास करवाया गया। उन्होंने कपालभाति, ताड़ासन, ब्रजासन, सूर्य नमस्कार, वज्रासन, अनुलोम-विलोम और श्वास-संचालन जैसे योग क्रियाओं का अभ्यास करवाते हुए उनके शारीरिक और मानसिक लाभों के बारे में विस्तार से बताया। प्रयांशी ने कहा कि “योग सिर्फ एक व्यायाम नहीं, बल्कि शरीर, मन और आत्मा के संतुलन का माध्यम है। इससे न केवल तनाव कम होता है, बल्कि एकाग्रता, आत्मविश्वास और सहनशक्ति भी बढ़ती है।” कार्यक्रम में विश्वविद्यालय के शिक्षकों और कर्मचारियों ने भी सक्रिय भागीदारी निभाई। प्रमुख रूप से फरवट सिंह, प्रेम सिंह प्रशांत, योगिता शर्मा, मोहनदास, शिरीन और छात्र नेता विष्णु खेमरा सहित अनेक अधिकारी, कर्मचारी, विद्यार्थी और स्थानीय नागरिक मौजूद रहे। सभी ने सामूहिक योग सत्र में हिस्सा लेकर योग की महत्ता को अनुभव किया। कार्यक्रम के अंत में उपकुलपति प्रो. पांडे ने सभी प्रतिभागियों को योग को दैनिक जीवन में अपनाने का आह्वान किया और कहा कि “स्वस्थ युवा ही सशक्त भारत की नींव रख सकता है।” इसी श्रृंखला में, डीग जिला मुख्यालय पर भी अंतरराष्ट्रीय योग दिवस बड़े उत्साह और समर्पण के साथ मनाया गया। जिला कलेक्टर उत्सव कौशल की देखरेख में जल महल परिसर में एक वृहद योग सत्र आयोजित किया गया, जिसमें विभिन्न विभागों के अधिकारी, कर्मचारी, स्कूली छात्र और आमजन बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। जिला प्रशासन द्वारा किए गए इंतज़ामों के तहत योग मैट, पानी की सुविधा और प्राथमिक चिकित्सा की भी व्यवस्था की गई थी। साथ ही कुम्हेर उपखंड स्तर पर भी विशेष आयोजन हुआ, जहां ऐतिहासिक किला स्थित राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल में योग सत्र आयोजित किया गया। यहां पर भी प्रशिक्षकों ने विभिन्न योग क्रियाएं करवाईं और बच्चों को बताया कि किस तरह से योग उन्हें शारीरिक रूप से स्वस्थ और मानसिक रूप से संतुलित रख सकता है। विद्यालय के प्रधानाचार्य, स्थानीय जनप्रतिनिधि, अध्यापक वर्ग और अभिभावक भी कार्यक्रम में शामिल हुए।

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!