गृह राज्य मंत्री बेढ़म ने आमजन के बीच पहुंचकर जानी आम लोगों की समस्याएं; मौके पर समस्याओं के निस्तारण करवाने के दिए निर्देश

Edited By Kailash Singh, Updated: 18 Jul, 2025 07:30 PM

minister of state for home held a public hearing in deeg

गृह, गौपालन, पशुपालन, डेयरी तथा मत्स्य विभाग राज्य मंत्री जवाहर सिंह बेढ़म ने शुक्रवार को आमजन की समस्या का निस्तारण करने के लिए अपने निजी निवास डीग में जनसुनवाई आयोजित की। इस दौरान जनसुनवाई में बडी संख्या में आम लोग परिवेदनाएं लेकर उपस्थित हुए।...

गृह राज्य मंत्री बेढ़म ने आमजन के बीच पहुंचकर जानी आम लोगों की समस्याएं; मौके पर समस्याओं के निस्तारण करवाने के दिए निर्देश

डीग, 18 जुलाई। गृह, गौपालन, पशुपालन, डेयरी तथा मत्स्य विभाग राज्य मंत्री जवाहर सिंह बेढ़म ने शुक्रवार को आमजन की समस्या का निस्तारण करने के लिए अपने निजी निवास डीग में जनसुनवाई आयोजित की। इस दौरान जनसुनवाई में बडी संख्या में आम लोग परिवेदनाएं लेकर उपस्थित हुए। श्री बेढ़म ने एक-एक कर आत्मीयता पूर्वक आम लोगों की परिवेदनाओं को सुना तथा मौके पर उपस्थित अधिकारियों से तथ्यात्मक जानकारी लेकर नियमानुसार शीघ्रतापूर्वक निस्तारण के निर्देश दिए।

जनसुनवाई में परिवादियो द्वारा अतिक्रमण हटाने, रिकॉर्ड की नकल दिलाने, रास्ता खुलवाने सहित विभिन्न जन समस्याओं से संबंधित कुल 500 से अधिक परिवाद प्राप्त हुए, जिनकी सुनवाई कर श्री बेढ़म ने संबंधित अधिकारियों को परिवेदनाओं के शीघ्र निस्तारण के निर्देश दिये। उन्होंने जनसुनवाई में आए विभिन्न विषयों में संबंधित प्रकरणों पर संबंधित अधिकारियों से गहनता से चर्चा कर प्रकरणों का निस्तारण किया। 

उन्होंने आगामी मानसून को देखते हुए जलभराव संभावित स्थानों की स्थिति भी जानी एवं संबंधित अधिकारियों को इस विषय में विशेष रूप से ध्यान देने के निर्देश दिए। नालों, खालो की साफ सफाई सुनिश्चित करने के साथ ही उन्होंने वंदे गंगा अभियान में किए गए कार्यों की तारीफ करते हुए कहा कि माननीय मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा के निर्देशन में राजस्थान पूरे देश में जल शक्ति में द्वितीय स्थान पर पहुंच गया है। इस दौरान उन्होंने राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के प्रकरणों का समयबद्ध निस्तारण के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि अधिकारी जनसुनवाई में प्राप्त परिवादियों को वास्तविक राहत प्रदान करने का प्रयास करें।

 जनभावना के अनुरूप पारदर्शी एवं संवेदनशील वातावरण में आमजन की परिवेदनाओं एवं समस्याओं की सुनवाई एवं त्वरित समाधान के लिए आयोजित की गई जनसुनवाई में श्री बेढ़म ने जिन प्रकरणों का तुरंत निस्तारण संभव नहीं हो पाया, उनके लिए संबंधित विभागीय अधिकारियों को न्यूनतम समय में कार्यवाही करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर श्री बेढ़म ने राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के प्रति जागरूक रहकर फायदा लेने का आह्वान किया

Related Story

    Trending Topics

    IPL
    Royal Challengers Bengaluru

    190/9

    20.0

    Punjab Kings

    184/7

    20.0

    Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

    RR 9.50
    img title
    img title

    Be on the top of everything happening around the world.

    Try Premium Service.

    Subscribe Now!