Edited By Kailash Singh, Updated: 19 Jul, 2025 04:33 PM

गृह, गौपालन, पशुपालन, डेयरी तथा मत्स्य विभाग राज्य मंत्री जवाहर सिंह बेढ़म शनिवार को नगर विधानसभा के ग्राम पान्हौरी पहुंचे जहां उनका स्थानीय क्षेत्रवासियों ने परंपरागत रूप से स्वागत करते हुए हार्दिक अभिनंदन किया। गृह राज्य मंत्री पान्हौरी गांव में...
डीग, 19 जुलाई। गृह, गौपालन, पशुपालन, डेयरी तथा मत्स्य विभाग राज्य मंत्री जवाहर सिंह बेढ़म शनिवार को नगर विधानसभा के ग्राम पान्हौरी पहुंचे जहां उनका स्थानीय क्षेत्रवासियों ने परंपरागत रूप से स्वागत करते हुए हार्दिक अभिनंदन किया। गृह राज्य मंत्री पान्हौरी गांव में जनसंवाद कार्यक्रम के लिए पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने ग्रामवासियों से आत्मीयता पूर्वक संवाद कर उनसे कुशलक्षेम पूछा। उन्होंने स्नेह-सम्मान के भावपूर्ण वातावरण में ग्रामीणों द्वारा बताए गए समस्याओं को धैर्यपूर्वक सुना और मौके पर ही अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि यह जनसंवाद, सरकार और जनता के बीच मजबूत जुड़ाव का प्रमाण है। जनसुनवाई, संवाद और समाधान ही माननीय मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के निर्देशन में संचालित लोकप्रिय सरकार की कार्यशैली है। उन्होंने कहा कि गृह, गौपालन, पशुपालन, डेयरी तथा मत्स्य सहित सभी क्षेत्रों में राजस्थान को अग्रणी बनाने के लिए राज्य सरकार ने अभूतपूर्व निर्णय किए हैं। इन निर्णयों का उद्देश्य आमजन को बेहतर सुविधाओं एवं सेवाओं का लाभ निर्बाध रूप से सुनिश्चित करते हुए प्रदेश को वर्ष 2030 तक 350 बिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बनाना है। उन्होंने कहा कि नगर विधानसभा में सड़क निर्माण कार्यों से आमजन को सुविधाजनक, विश्वसनीय, आधुनिक और लागत-प्रभावी यातायात व्यवस्था मुहैया कराई जाएंगी जिससे क्षेत्र के आर्थिक एवं सामाजिक विकास के मार्ग को और सशक्त किया जाएगा। उन्होंने कहा कि अभी तक 10573.64 लाख रुपए की लागत से 65 सड़कों पर काम चल रहे है एवं 30 का उद्घाटन और शिलान्यास का कार्य किया जा चुका है। उन्होंने कहा कि नगर विधानसभा में निर्मित की जा रही 102.30 किलोमीटर सड़क से क्षेत्र में निवेश को बढ़ावा मिलेगा। साथ ही, ग्रामीण और शहरों के बीच कनेक्टिविटी में तेजी से विस्तार होगा और रोजगार के नए अवसर पैदा होंगे। माननीय मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा द्वारा सड़क तंत्र के सुदृढ़ीकरण एवं आधुनिकरण करने के लिए जो पहल किए गए है उसे साकार करने में नगर विधानसभा में हो रहे कार्य अहम भूमिका निभाएगी। इसके अतिरिक्त उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना से लाखों महिलाओं के जीवन में उल्लेखनीय सुधार आया है। उन्हें धुएं से भरी रसोई से निजात मिली है और उनके स्वास्थ्य में सुधार हुआ है।