9 साल से फरार गैंगस्टर परवेज उर्फ पंडित गिरफ्तार, 15 हजारी इनामी था आरोपी

Edited By Raunak Pareek, Updated: 10 Jul, 2025 07:02 PM

gangster parvez alias pandit who was absconding for 9 years arrested

9 साल से फरार और ₹15,000 इनामी कुख्यात बदमाश परवेज उर्फ पंडित को भरतपुर पुलिस ने लखनऊ से गिरफ्तार किया है। 2016 की स्कॉर्पियो लूट समेत उस पर हत्या, लूट, डकैती जैसे 20 संगीन अपराध दर्ज हैं। जानिए कैसे राजस्थान पुलिस ने एक बेहद शातिर अपराधी को आखिरकार...

भरतपुर पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए 9 साल से फरार चल रहे 15,000 रुपये के इनामी स्थाई वारंटी परवेज उर्फ पंडित को गिरफ्तार कर लिया है। लखनपुर थाना पुलिस ने इस कुख्यात बदमाश को स्कॉर्पियो गाड़ी लूट के एक पुराने मामले में दबोचा है। परवेज उर्फ पंडित पर भरतपुर जिले और उत्तर प्रदेश के कई थानों में हत्या, लूट, डकैती और आर्म्स एक्ट सहित करीब 20 संगीन मामले दर्ज हैं। भरतपुर रेंज के महानिरीक्षक पुलिस राहुल प्रकाश और पुलिस अधीक्षक मृदुल कच्छावा के निर्देशन में वांछित मुलजिमों की धरपकड़ अभियान के तहत यह कार्रवाई की गई। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उच्चैन और वृत्ताधिकारी नदबई अमर सिंह के सुपरविजन एवं थानाधिकारी शैलेन्द्र सिंह के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित की गई। इस टीम ने नदबई थाना के साल 2016 के स्कॉर्पियो लूट के प्रकरण में 9 साल से फरार चल रहे परवेज उर्फ पंडित पुत्र असलम उर्फ असलम हुसैन (45) निवासी अलापुर भीकमपुर थाना मैनाठेर जिला मुरादाबाद, यूपी को गिरफ्तार किया।

एक मामला 15 दिसंबर 2016 को फरियादी रामेश्वर मीणा निवासी टोडाभीम, करौली ने नदबई थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि ग्राम मई और लखनपुर के बीच अज्ञात 4-5 व्यक्तियों ने उन्हें रास्ते में हाथ-पैर बांधकर पटक दिया और उनकी स्कॉर्पियो जबरदस्ती छीनकर ले गए। इस संबंध में नदबई थाना में मुकदमा दर्ज किया गया था। इस प्रकरण में पहले भी कई आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है, जिनमें मोटू उर्फ मुनीम, पवन उर्फ बिट्टू, सीताराम उर्फ लाला, छोटू उर्फ छोटे उर्फ जगदीश उर्फ लोहड़े, महबूब उर्फ अयूब उर्फ आशिक उर्फ कालिया, पवन गुड़ावत और टिंकू जाटव शामिल हैं। इसके अलावा, वेदप्रकाश उर्फ वेदप्रकाश और परवेज उर्फ पंडित के खिलाफ धारा 299 सीआरपीसी में चालान न्यायालय में पेश किया गया था, लेकिन परवेज फरार चल रहा था। परवेज उर्फ पंडित इस प्रकरण में लगभग 9 साल से फरार था। उसकी गिरफ्तारी पर एसपी भरतपुर द्वारा 15,000 रुपये का इनाम भी घोषित किया गया था। बदमाश परवेज के खिलाफ भरतपुर जिले और उत्तर प्रदेश के विभिन्न थानों में हत्या, लूट, डकैती और आर्म्स एक्ट जैसे करीब 20 गंभीर आपराधिक मामले दर्ज हैं। नदबई वृत्त के वृत्ताधिकारी के सुपरविजन में एसीजेएम नदबई द्वारा जारी स्थाई वारंट की तामील करते हुए लखनपुर थाना की विशेष टीम ने आखिरकार इस शातिर बदमाश को दबोच लिया। आरोपी से वाहन चोरी की अन्य वारदातों के संबंध में गहनता से पूछताछ की जा रही है। 
 

Related Story

    Trending Topics

    IPL
    Royal Challengers Bengaluru

    190/9

    20.0

    Punjab Kings

    184/7

    20.0

    Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

    RR 9.50
    img title
    img title

    Be on the top of everything happening around the world.

    Try Premium Service.

    Subscribe Now!