Edited By Kailash Singh, Updated: 29 Jul, 2025 02:38 PM

महाराजा सूरजमल बृज विश्विद्यालय का पांचवा दीक्षांत समारोह राज्यपाल एव कुलाधिपति हरिभाऊ किसनराव बागड़े की अध्यक्षता में मनाया गया इस दौरान उच्च शिक्षा मंत्री एव उपमुख्यमंत्री प्रेमचंद वेरवा, कुलपति त्रिभुवन शर्मा, मौजूद रहे। इस दौरान समारोह को...
महाराजा सूरजमल बृज विश्विद्यालय का पांचवा दीक्षांत समारोह आयोजित
भरतपुर। महाराजा सूरजमल बृज विश्विद्यालय का पांचवा दीक्षांत समारोह राज्यपाल एव कुलाधिपति हरिभाऊ किसनराव बागड़े की अध्यक्षता में मनाया गया इस दौरान उच्च शिक्षा मंत्री एव उपमुख्यमंत्री प्रेमचंद वेरवा, कुलपति त्रिभुवन शर्मा, मौजूद रहे। इस दौरान समारोह को सम्बोधित करते हुए अध्यक्षता कर रहे कुलाधिपति ने समारोह को सम्बोधित करते हुए कहा कि हमारा भारत देश प्राचीन काल से ही शिक्षा में सर्वोपरि रहा है पूर्व काल मे भी विश्विद्यालय थे। उन्होंने कहा कि शिक्षा के ज्ञान के भण्डार की कोई सीमा नही हैइसे जितना बाटा जाता है उतनी ही अधिक उत्तपन होती है । समारोह में बोलते हुए राज्यपाल बागड़े ने कहा की लड़कियां अब शिक्षा के क्षेत्र में अग्रसर होने के कारण लड़को से अधिक मेडलों पर काबिज हो रही है। इस दौरान उन्होंने प्रदेश सरकार द्वारा शिक्षा को बढ़ावा देने के प्रयासों की सराहना करते हुए आने वाले समय के लिए अच्छा बताया। इस मौके पर जिला कलेक्टर डीग उत्सव कौशल,भरतपुर जिले कलेक्टर कमर उल चौधरी, रजिस्टार च्यवन सिंह जोरावल,उप रजिस्टार अरुण पांडे, प्रशान्त कुमार, फरवटसिंह सहित पुलिस अधीक्षक सहित अन्य अधिकारी भी मौजूद थे। कुलाधिपति द्वारा पीएचडी एव स्नातकोत्तर एव स्नातक में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र छात्राओं को मैडल देकर सम्मानित किया।