Edited By Kuldeep Kundara, Updated: 09 Oct, 2024 02:40 PM
डीग जिले के जुरहरा कस्बे के इन्द्रकुटी मंदिर परिसर में स्थापित शिव परिवार की शिवलिंग को खंडित करने के मामले में कस्बे के लोगों में आक्रोश पैदा हो गया, पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए आक्रोश रैली निकालकर एवं कामां-पुन्हाना सड़क मार्ग पर टायर...
डीग जिले के जुरहरा कस्बे के इन्द्रकुटी मंदिर परिसर में स्थापित शिव परिवार की शिवलिंग को खंडित करने के मामले में कस्बे के लोगों में आक्रोश पैदा हो गया, पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए आक्रोश रैली निकालकर एवं कामां-पुन्हाना सड़क मार्ग पर टायर जलाकर जाम कर धरने पर बैठे आक्रोशित लोगों ने प्रदर्शन कर नारेबाजी की। जाम करीब दो घंटे रहा जहां पहुंचे प्रशासन के आला अधिकारियों द्वारा आरोपियों के शीघ्र गिरफ्तार कर लेने के आश्वासन पर जाम हटाया गया।इंद्रकुटी मंदिर के पुजारी श्यामसखा तिवारी ने बताया कि मंदिर परिसर में शिव परिवार की मूर्तियां स्थापित है। शाम के समय असामाजिक तत्वों द्वारा पत्थरों से शिवलिंग को क्षतिग्रस्त कर दिया, नन्दी महाराज का कान और गणेशजी की मूर्ति के दांत तोड़ दिए। घटना की जानकारी शाम को मंदिर पहुंचने पर हुई जहां काफी संख्या में भक्त जमा हो गए। लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी पुलिस ने मौके का निरीक्षण किया। लोगों ने अपने स्तर पर आरोपियों की तलाश की लेकिन कोई पता नहीं चल पाया है। मंदिर में स्थापित इन मूर्तियों को खण्डित करने से आमजन की धार्मिक भावनाएं आहत हुई है। घटना को लेकर मंदिर के पुजारी ने पुलिस में अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होने से नाराज भक्त सुबह मंदिर परिसर में एकत्र हुए और पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए कस्बे के बाजार में आक्रोश रैली निकाली। बस स्टैंड पहुंचने पर रैली ने धरना-प्रदर्शन का रूप ले लिया और कामां-पुन्हाना सडक मार्ग पर टायर जलाकर धरना-प्रदर्शन किया। प्रदर्शन की सूचना पाकर मौके पर पहुंचे थानाधिकारी योगेन्द्र सिंह ने लोगों को समझाने के प्रयास किए लेकिन प्रदर्शनकारी अपनी मांग पर अड़े रहे। मौके पर पहुंचे सीओ कामां धर्मराज चौधरी तथा तहसीलदार जुरहरा मनोज भारद्वाज से वार्ता करने के लिए प्रदर्शनकारियों ने अपने प्रतिनिधियों की एक कमेटी बनाई जिससे हुई वार्ता में आरोपियों को चिहिन्त कर शीघ्र गिरफ्तार करने का आश्वासन देकर प्रदर्शन समाप्त किया गया।