डीग के जुरहरा में निजी अस्पताल की लापरवाही से युवक की मौत

Edited By Kailash Singh, Updated: 19 Sep, 2025 01:43 PM

a young man died due to negligence of a private hospital in jurhara deeg

राजस्थान के डीग जिले के जुरहरा में एक संचालित एक निजी अस्पताल के अंनट्रेंड डॉक्टरो पर हर्निया का ऑपरेशन कर एक युवक की जान लेने का आरोप लगा है, घटना का मामला दर्ज कराने के लिए मृतक के चाचा हरियाणा निवासी मुनफेद खॉन ने जुरहरा थाने में तहरीर दी है....

राजस्थान के डीग जिले के जुरहरा में एक संचालित एक निजी अस्पताल के अंनट्रेंड डॉक्टरो पर हर्निया का ऑपरेशन कर एक युवक की जान लेने का आरोप लगा है, घटना का मामला दर्ज कराने के लिए मृतक के चाचा हरियाणा निवासी मुनफेद खॉन  ने जुरहरा थाने में तहरीर दी है. युवक की मौत के बाद देर रात को मृतक के परिजनों ने निजी चिकित्सालय पर जमकर हंगामा किया जुरहरा थाना पुलिस मे मौके पर  पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर अस्पताल की मूर्ति में रखवा दिया है और मामले की जांच शुरू कर दिए वहीं दूसरी और जिन चिकित्सकों पर आरोप लगे हैं वह घटना के बाद से ही फरार बताए जा रहे हैं 
 मृतक साजिद के चाचा हरियाणा के डूडोली गांव निवासी मुनफेद ने पुलिस थाने पर लिखित तहरीर देते हुए बताया कि  18 सितम्बर को साजिद के पेट में अचानक तेज दर्द होने पर उसे कस्बा जुरहरा में कामां रोड आई.जे.नाम के एक निजी हॉस्पिटल अस्पताल में भर्ती कराया गया अस्पताल में कार्यरत चिकित्सक ने मरीज के परिजनों को बुलाकर कहा कि हालत ज्यादा गंभीर है इसका हर्निया का ऑपरेशन करना पड़ेगा रात्रि करीब 9 बजे के करीब साजिद के हर्निया का ऑपरेशन की कहकर ऑपरेशन थियेटर मे ले गए आरोप है कि ऑपरेशन के दौरान ही साजिद की मौत हो गई हड़बड़ाहट में ऑपरेशन करने वाले चिकित्सक ऑपरेशन के स्थान पर टांके भी नहीं लगा पाए और घाव को खुला छोडकर वहां से रफू चक्कर हो गए अस्पताल में कार्यरत  अन्य लोग मरीज को  हरियाणा के पलवल ले गए जहां से परजनों को  फोन कर दिया साजिद की मौत हो गई है शव को ले जाऐं
वही जुरहरा थाना अधिकारी अमित चौधरी ने बताया कि मृतक साजिद के चाचा मुनफेद  ने लिखित में तहरीर दी है हाल अभी मुकदमा दर्ज नहीं हुआ है मामले की जांच की जा रही है

वहीं डीग जिले के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी विजय बंसल ने बताया कि मामला जानकारी में आया है किसी व्यक्ति की उपचार के दौरान ऑन टेबल मौत हो गई है जानकारी में आया है कि निजी अस्पताल के डॉक्टर  द्वारा हर्निया का ऑपरेशन किया जा रहा था जहां उसकी मौत हो गई है जिस अस्पताल पर आरोप है वह चिकित्सा विभाग में रजिस्टर्ड नहीं है डॉ विजय सिंघल ने बताया कि जिस अस्पताल में घटना हुई है उसको तुरंत सीज करने के आदेश दे दिए है जो भी इसमें मामले में लिप्त है उनके खिलाफ कानूनी कार्यवाही की जाएगी जांच पड़ताल के लिए टीम का गठन कर दिया गया है

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!