Edited By Kailash Singh, Updated: 12 Jul, 2025 04:54 PM

बिजली विभाग की विजिलेंस टीम ने शनिवार को बारां शहर में बिजली चोरी कर रहे ठिकानों पर छापामारी की, जिससे बिजली चोरी करने वालों में हड़कंप मच गया। सूत्रो के अनुसार सतर्कता दल ने 11 मामले में 4 लाख, 8,757 के जुर्माने की वीसीआर भरी है।
बांरा शहर में विजिलेंस टीम की बिजली चोरी पर छापामारी, लगाया लाखों का जुर्माना
बारां, 12 जुलाई (दिलीप शाह)। बिजली विभाग की विजिलेंस टीम ने शनिवार को बारां शहर में बिजली चोरी कर रहे ठिकानों पर छापामारी की, जिससे बिजली चोरी करने वालों में हड़कंप मच गया। सूत्रो के अनुसार सतर्कता दल ने 11 मामले में 4 लाख, 8,757 के जुर्माने की वीसीआर भरी है। आधिकारिक सूत्रों के अनुसार अधिशाषी अभियंता कालूलाल मीणा के नेतृत्व में विजिलेंस टीम बारां ने शहर के माथना रोड बायपास मांगरोल रोड व गाड़ीअड्डे एरिया में आकस्मिक चैकिंग की। मांगरोल रोड गाड़ी अड्डे में शहर के बीचों बीच स्थित होटल हयात पर अवैध केबल डालकर की जा रही बिजली चोरी पकड़ी गई। जिसका मौके पर जुर्माना लगाकर एक लाख 35 हजार की बिजली चोरी की वीसीआर भरी गई।
टीम प्रवक्ता ओम वर्मा ने बताया कि इसके अलावा मांगरोल रोड पर बिजली चोरी के कई मामले पकड़े गए। जिससे दुकानदारों ओर मकान मालिकों में हड़कंप मच गया। इस तरह की बड़ी चोरी के मामले पकड़ में आने के बाद लोगों ने विजिलेंस टीम की तारीफ की तथा ऐसे रोज कार्यवाही की जाने की बात कहीं। विभाग ने बताया कि शनिवार को बिजली चोरी के 11 मामले पकड़े गए 4,08, 757 रुपए का जुर्माना भरा गया। छापेमार कार्यवाही में सतर्कता टीम के साथ ओमप्रकाश वर्मा तथा प्रदीप कुमावत टेक्नीशियन मौजूद रहे।