विधायक ललित मीणा अधिकारियों संग अतिवृष्टि प्रभावित किसानों से मिले

Edited By Kailash Singh, Updated: 06 Sep, 2025 01:17 PM

mla lalit meena met the farmers affected by heavy rains along with the officials

राजस्थान में बारां जिले के किशनगंज क्षेत्र में लगातार हो रही आफत की बारिश के कारण किसानों की चौपट हुई फसलों को लेकर विधायक ललित मीणा ने अधिकारियों संग अतिवृष्टि प्रभावित किसानों से मुलाकात की तथा अतिवृष्टि से चौपट फसलों का जायजा लिया। इस क्षेत्र में...

विधायक ललित मीणा अधिकारियों संग अतिवृष्टि प्रभावित किसानों से मिले

बारां, 6 सितंबर । राजस्थान में बारां जिले के किशनगंज क्षेत्र में लगातार हो रही आफत की बारिश के कारण किसानों की चौपट हुई फसलों को लेकर विधायक ललित मीणा ने अधिकारियों संग अतिवृष्टि प्रभावित किसानों से मुलाकात की तथा अतिवृष्टि से चौपट फसलों का जायजा लिया। इस क्षेत्र में लगभग दो हजार एमएम रिकॉर्ड बारिश हुई है। विधायक ललित मीणा ने एसडीएम राकेश सिंह रावत समेत अधिकारियों को साथ लेकर प्रभावित क्षेत्र के करीब आधा दर्जन गांव का दौरा किया। इस दौरान विधायक ललित मीणा ने अतिवृष्टि से चौपट फसलों का जायजा भी लिया। किसानों ने बताया कि सोयाबीन, मक्का, उड़द, धान समेत सभी फसले पूरी तरह तबाह होने गई। विधायक ने प्रशासनिक अधिकारियों को क्षेत्र का उचित सर्वे करवाकर रिपोर्ट भेजने के निर्देश दिए। इस दौरान भाजपा मंडल अध्यक्ष भानुप्रताप सिंह हाडा, मंडल महामंत्री मनीष नागर, पूर्व विधानसभा मीडिया प्रभारी हरीश रावत, पूर्व सरपंच सत्येंद्र धाकड़, ओबीसी मोर्चा महामंत्री मुकेश गुर्दिया, पूर्व पंचायत समिति सदस्य पुरुषोत्तम मीणा, सरपंच टीटू चौधरी, मंडल महामंत्री हेमंतराम खींची, भाजयुमो नेता अभय प्रतापसिंह हाडा समेत कई भाजपा नेता साथ रहे।
खेतों में पानी, गिरदावरी में परेशानी
विधायक जब प्रभावित गांवों में पहुंचे तो खेत और रास्ते जलमग्न थे, जिसके चलते गिरदावरी में भी परेशानी हो रही है। साथ चल रहे कानूगो, पटवारियो ने बताया कि ऑनलाइन गिरदावरी के लिए खेत में जाकर फोटो अपलोड करना पड़ता है। ऐसे में खेतों और रास्तों में पानी भरा होने से गिरदावरी में भी परेशानी हो रही है। विधायक ललित मीणा ने उपखंड अधिकारी राकेश सिंह रावत को उच्च अधिकारियों से वार्ता कर ऑफलाइन गिरदावरी करवाने के मामले में चर्चा की। पीड़ित परिवारों को हर संभव सहायता प्रदान करने का आश्वासन दिया। कृषि मंत्री किरोड़ी से बात, उचित सर्वे रिपोर्ट करने के निर्देश- विधायक ललित मीणा ने प्रभावित गांव का दौरा करने के दौरान कृषि मंत्री किरोड़ी लाल मीणा को किशनगंज विधानसभा क्षेत्र में अतिवृष्टि से हुए भारी नुकसान के संबंध में जानकारी दी। इसी के साथ अधिकारियों को उचित सर्वे करवरकर रिपोर्ट सरकार को पेश करने के निर्देश दिए।
विधायक ललित मीणा ने अंकोदिया, गोबारचा, सकरावादा, ख्यावदा समेत आधा दर्जन गांवो का दौरा किया।

Related Story

    Trending Topics

    IPL
    Royal Challengers Bengaluru

    190/9

    20.0

    Punjab Kings

    184/7

    20.0

    Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

    RR 9.50
    img title
    img title

    Be on the top of everything happening around the world.

    Try Premium Service.

    Subscribe Now!