Edited By Kailash Singh, Updated: 02 Aug, 2025 04:15 PM

शहर के गोपालपुरा धुनीखेड़ा वार्ड नंबर 54 में नवनिर्मित सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट का उद्घाटन विधायक राधेश्याम बैरवा के मुख्य आतिथ्य में समारोहपूर्वक हुआ। इस अवसर पर विधायक बैरवा ने कहा कि यह प्लांट प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जनहितैषी योजनाओं का...
बांरा में नवनिर्मित सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट का उद्घाटन
बारां, 02 अगस्त(दिलीप शाह)। शहर के गोपालपुरा धुनीखेड़ा वार्ड नंबर 54 में नवनिर्मित सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट का उद्घाटन विधायक राधेश्याम बैरवा के मुख्य आतिथ्य में समारोहपूर्वक हुआ। इस अवसर पर विधायक बैरवा ने कहा कि यह प्लांट प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जनहितैषी योजनाओं का प्रत्यक्ष प्रमाण है, जिससे आमजन को साफ-सुथरा वातावरण एवं बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मिलेंगी। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में राजस्थान को स्वच्छ, समृद्ध और हरियालीयुक्त बनाने के निरंतर प्रयास जारी हैं। यह पहल स्वच्छता एवं पर्यावरण सरंक्षण की दिशा में एक मजबूत कदम है। इस दौरान गोपालपुरा धुनीखेड़ा बारां में 7 एमएलडी एसटीपी का सफल कमीशनिंग किया। यह नगर परिषद एवं टाटा प्रोजेक्ट्स लिमिटेड द्वारा पर्यावरण संरक्षण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। समारोह में बताया गया कि 7 एमएलडी मिलियन लीटर प्रतिदिन क्षमता वाले अत्याधुनिक सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट परियोजना टाटा प्रोजेक्ट्स लिमिटेड के माध्यम से सफलतापूर्वक क्रियान्वित की गई है। इस महत्वपूर्ण अवसर पर क्षेत्रीय विधायक राधेश्याम बैरवा ने प्लांट का ऑटो बटन दबाकर शुरू किया एवं कमीशनिंग कार्य की सराहना की। समारोह में नगर परिषद बारां के जेईएन मानसिंह समेत अधिकारीगण एवं टाटा प्रोजेक्ट्स लिमिटेड के प्रतिनिधि, संवेदक, भाजपा के पूर्व मंडल अध्यक्ष महावीर नामा, पार्षदगण, पार्टी कार्यकर्ता उपस्थित रहे। अतिथियों का सफाबंदी कर स्वागत किया गया। अधिकारियों ने बताया कि यह एसटीपी नगर क्षेत्र की स्वच्छ व्यवस्था, सीवरेज प्रबंधन एवं पर्यावरण सुरक्षा की दिशा में एक अहम उपलब्धि है। प्लांट के संचालन से अपशिष्ट जल का सुरक्षित शोधन सुनिश्चित होगा, जिससे न केवल पर्यावरण को लाभ पहुंचेगा, बल्कि स्थानीय नागरिकों को भी स्वच्छ वातावरण प्राप्त होगा। उद्घाटन के बाद विधायक समेत अतिथियों, अधिकारियों जनप्रतिनिधियों ने समूचे प्लांट का निरीक्षण किया।