Edited By Kuldeep Kundara, Updated: 27 Jul, 2025 08:06 PM

बारां । शहर समेत जिलेभर में एक बार फिर मानसून सक्रिय है। शहर समेत जिले के कई जगहों पर तेज बारिश का दौर शनिवार रात से रविवार शाम तक जारी है। इससे पहले शुक्रवार शाम से शुरू हुआ बारिश का दौर शनिवार सुबह तक जारी था।
बारां । शहर समेत जिलेभर में एक बार फिर मानसून सक्रिय है। शहर समेत जिले के कई जगहों पर तेज बारिश का दौर शनिवार रात से रविवार शाम तक जारी है। इससे पहले शुक्रवार शाम से शुरू हुआ बारिश का दौर शनिवार सुबह तक जारी था। बाद में थम गया, लेकिन शनिवार रात से फिर कभी रिमझिम तो कभी झमाझम बारिश जारी रही। रविवार को सुबह से जारी मूसलाधार बारिश के चलते बारां शहर समेत जिले के कई कस्बाई क्षेत्रों में बरसात का पानी सड़को पर बह निकला। बारां शहर के मुख्य चौराहों, बाजारों में सड़के जलप्लावित दिखाई दी। निचली दुकानों में पानी का भराव हो गया। तो जिले के कई क्षेत्रों में बाढ़ जैसे हालात हो गए हैं।
उधर, जिले की तीन प्रमुख बड़ी नदियां कालीसिंध, पार्वती तथा परवन के अलावा बांध, नदियां, तालाब उफन गए। वहीं भारी बारिश से ग्रामीण क्षेत्रों में खेत तालाब बन गए हैं। कई रास्तों की पुलियाएं ध्वस्त सी हो गई है। बताया गया है कि तेज बारिश के कारण बारां ग्रामीण क्षेत्र के श्यामपुरा गांव में स्थित तालाब की पाल के टूटने से तालाब का पानी आसपास के गांवों के खेतों में भर गया। सड़क पर पानी बहने से सांगोद बारां मार्ग भी अवरुद्ध हो गया है। वहीं मिली जानकारी के अनुसार जिले के छीपाबड़ौद क्षेत्र के सूरजपुरा गांव में भारी बारिश के कारण एक सरकारी प्राथमिक विद्यालय भवन अलसुबह धाराशाही हो गया, लेकिन कोई जन हानि नहीं हुई।
शाहाबाद अंचल में भारी बारिश से जनजीवन अस्त व्यस्त
जिले के शाहबाद, किशनगंज क्षेत्र में दो दिन से भारी बारिश के कारण नदी, नाले उफान पर आ गए हैं वहीं देवीरी कस्बे में फिर से बाढ़ जैसे हालात पैदा हो गए हैं। भारी बारिश के कारण आम जनजीवन पर प्रभाव पड़ रहा है। बारिश से मौसम में बदलाव आया है तथा मौसम सुहाना हो गया। दूसरी ओर केलवाड़ा, भंवरगढ़ में भारी बारिश का सिलसिला जारी है। भवरगढ़ थाना परिसर में फिर बरसात का पानी भर गया। करीब तीन-चार फ़ीट से अधिक पानी जमा होने से थाना स्टाफ को समस्या का सामना करना पड़ रहा है। बीती रात से ही क्षेत्र में लगातार झमाझम बारिश यहां जारी है। उधर, नाहरगढ़-भंवरगढ़ सड़क मार्ग पर बरनी नदी की पुलिया बहने की सूचना मिली है। मूसलाधार बारिश के चलते पुलिया के बह जाने से मार्ग अवरुद्ध हो गया। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि पुलिया पर 2-3 फीट से ऊपर चादर चल रही है। समाचार लिखे जाने तक तेज बारिश का दौर जारी है। बारां शहर में बीते 24 घंटे में 34 एमएम बारिश दर्ज की गई।