अंता विधानसभा क्षेत्र में मतदाता सूचियों का अंतिम प्रकाशन, 2.27 लाख मतदाता पंजीकृत

Edited By Kuldeep Kundara, Updated: 01 Oct, 2025 04:25 PM

final publication of voter lists in anta assembly constituency

जयपुर। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार अंता विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में आगामी उपचुनाव को देखते हुए मतदाता सूचियों का अन्तिम प्रकाशन कर दिया गया है।

जयपुर। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार अंता विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में आगामी उपचुनाव को देखते हुए मतदाता सूचियों का अन्तिम प्रकाशन कर दिया गया है। यह प्रकाशन अर्हता तिथि 1 जुलाई, 2025 के आधार पर विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत किया गया।

जिला निर्वाचन अधिकारी रोहिताश्व सिंह तोमर की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि और मीडिया कर्मी उपस्थित रहे। बैठक के दौरान मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवीन महाजन ने बताया कि विशेष पुनरीक्षण कार्यक्रम की प्रक्रिया पूरी कर मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन किया गया है।

राजनीतिक दलों को मीडिया की मौजूदगी में मतदाता सूची की प्रति हार्ड कॉपी, सीडी और पेनड्राइव में उपलब्ध करवाई गई तथा प्राप्ति रसीद ली गई।

मतदाता संख्या में बढ़ोतरी

प्रारूप प्रकाशन के समय कुल मतदाता: 2,26,227

पुरुष: 1,15,982

महिला: 1,10,241

अन्य: 4

अन्तिम प्रकाशन (1 अक्टूबर 2025) के बाद कुल मतदाता: 2,27,563

पुरुष: 1,16,405

महिला: 1,11,154

अन्य: 4

विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण के दौरान 3 से 17 सितम्बर 2025 तक दावे-आपत्तियां प्राप्त की गईं और उनका निस्तारण 25 सितम्बर 2025 तक किया गया।

निर्वाचन विभाग ने राजनीतिक दलों और मीडिया को मतदाता सूचियों तथा निर्वाचन आयोग के ताज़ा दिशा-निर्देशों से अवगत कराया।

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!