57वीं पुण्यतिथि पर दीनदयाल उपाध्याय को किया याद

Edited By Kailash Singh, Updated: 11 Feb, 2025 06:38 PM

deendayal upadhyaya remembered on his 57th death anniversary

भारतीय जनसंघ के संस्थापक व राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के विचारक पंडित दीनदयाल उपाध्याय की 57 वीं पुण्यतिथि पर भाजपा कार्यकर्त्ताओं ने संगोष्ठी आयोजन कर उन्हें श्रद्धाभाव से याद किया।

बारां,11 फरवरी(दिलीप शाह)। भारतीय जनसंघ के संस्थापक व राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के विचारक पंडित दीनदयाल उपाध्याय की 57 वीं पुण्यतिथि पर भाजपा कार्यकर्त्ताओं ने संगोष्ठी आयोजन कर उन्हें श्रद्धाभाव से याद किया। शहर के दीनदयाल पार्क में आयोजित संगोष्ठी में भाजपा जिलाध्यक्ष नन्दलाल सुमन व बारां विधायक राधेश्याम बैरवा का आतिथ्य रहा। अध्यक्षता शहर अध्यक्ष ओपी पारेता ने की। संगोष्ठी को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष नन्दलाल सुमन ने दीनदयालजी की जीवनी पर प्रकाश डालते हुए कहा कि वे एक मानवतावादी, अर्थशास्त्री, पत्रकार, दार्शनिक और सक्षम राजनेता थे। जिन्होंने अपना संपूर्ण जीवन राष्ट्र निर्माण में समर्पित कर दिया। विधायक राधेश्याम बैरवा ने कहा कि पंडित दीनदयाल उपाध्यायजी ने ही अंत्योदय का नारा दिया था। जिसे ध्येय बनाकर केन्द्र सरकार समाज के अंतिम छोर तक आर्थिक रूप से कमजोर और पिछड़े वर्ग के लोगों का उदय या विकास करने को प्रतिबद्ध हो कर कार्य कर रही है। नागरिक बैंक चेयरमैन हरगोविंद जैन, शहर अध्यक्ष ओपी पारेता ने भी दीनदयाल की जीवनी पर प्रकाश डाला। मंच संचालन शहर महामंत्री हरीश वैष्णव ने किया। भाजपा जिला प्रवक्ता सचिन सनाढ्य व सहप्रवक्ता योगेश राजौरा ने बताया कि संगोष्ठी में जिला उपाध्यक्ष राकेश जैन, निर्मल माथोडिया, भाजपा नेता धनराज चौरसिया, मुकेश केरवलिया, रामलाल मेहता, बद्रीप्रसाद मेघवाल, लोकेश शर्मा, महेश अदलखा, नेता प्रतिपक्ष दिलीप शक्यवाल, भाजपा शहर महामंत्री निशांत शर्मा, उपाध्यक्ष निकलेश शर्मा, पृथ्वीराज मीणा, युवा मोर्चा नगर अध्यक्ष रितेश पंजाबी, रामेंद्र सिंह हाडा, पार्षद योगेश गौतम, विजय पिपलानी, सत्येंद्र गौतम, हंसु गुर्जर, हरिओम सुमन, हरिशंकर यादव, सिद्धार्थ शर्मा, रोहित नायक, मयंक शर्मा सहित कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!