Edited By Anil Jangid, Updated: 06 Nov, 2025 08:28 AM

राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा आज अंता विधानसभा क्षेत्र में भाजपा प्रत्याशी मोरपाल सुमन के समर्थन में दोपहर 12 बजे भव्य रोड शो करेंगे। इस अवसर पर उनके साथ राज्य की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे, सांसद दुष्यंत सिंह एवं भाजपा प्रत्याशी मोरपाल...
अंता। राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा आज अंता विधानसभा क्षेत्र में भाजपा प्रत्याशी मोरपाल सुमन के समर्थन में दोपहर 12 बजे भव्य रोड शो करेंगे। इस अवसर पर उनके साथ राज्य की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे, सांसद दुष्यंत सिंह एवं भाजपा प्रत्याशी मोरपाल सुमन ज़िला अध्यक्ष नरेश सिकरवाल भी विशेष रथ पर सवार रहेंगे।
रोड शो की शुरुआत मांगरोल क्षेत्र के सुभाष चंद्र बोस सर्किल से होगी, जो आज़ाद चौक होते हुए सीसवाली चौराहा तक आयोजित किया जाएगा। इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए पार्टी संगठन द्वारा व्यापक तैयारियां की गई हैं। विशेष रथ सजाया गया है तथा रोड शो मार्ग पर 51 से अधिक स्वागत द्वार स्थापित किए गए हैं। मार्ग में जगह-जगह आमजन द्वारा पुष्प वर्षा एवं उत्साहपूर्ण स्वागत की व्यवस्था की गई है।
रोड शो के दौरान अग्रिम पंक्ति में महिला एवं युवा शक्ति विशेष रूप से शामिल रहेगी। क्षेत्र में इस कार्यक्रम को लेकर कार्यकर्ताओं एवं आम नागरिकों में भारी उत्साह का माहौल है।
भाजपा का यह रोड शो अंता विधानसभा क्षेत्र में जनसमर्थन को और अधिक मजबूत करने का कार्य करेगा।