अंता में सीएम भजनलाल शर्मा का कल भव्य रोड शो, वसुंधरा राजे और दुष्यंत सिंह भी रहेंगे साथ

Edited By Kuldeep Kundara, Updated: 08 Nov, 2025 07:11 PM

cm bhajanlal sharma s grand road show in anta

राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा कल अंता विधानसभा क्षेत्र में भाजपा प्रत्याशी मोरपाल सुमन के समर्थन में दोपहर 12 बजे भव्य रोड शो करेंगे।

अंता | राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा कल अंता विधानसभा क्षेत्र में भाजपा प्रत्याशी मोरपाल सुमन के समर्थन में दोपहर 12 बजे भव्य रोड शो करेंगे। इस अवसर पर उनके साथ राज्य की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे,  भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़, उप मुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा, सांसद दुष्यंत सिंह एवं भाजपा प्रत्याशी मोरपाल सुमन,  ज़िलाध्यक्ष नरेश सिकरवाल भी विशेष रथ पर सवार रहेंगे।

रोड शो की शुरुआत अंता क्षेत्र के अजीतपुरा बालाजी से होगी, जो सीएडी चौराहा होते हुए ब्रह्मपुरी बालाजी तिराहा तक आयोजित किया जाएगा। इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए पार्टी संगठन द्वारा व्यापक तैयारियां की गई हैं। विशेष रथ सजाया गया है तथा रोड शो मार्ग स्वागत द्वार स्थापित किए गए हैं। मार्ग में जगह-जगह आमजन द्वारा पुष्प वर्षा एवं उत्साहपूर्ण स्वागत होगा 

रोड शो के दौरान अग्रिम पंक्ति में महिला एवं युवा शक्ति विशेष रूप से शामिल रहेगी। क्षेत्र में इस कार्यक्रम को लेकर कार्यकर्ताओं एवं आम नागरिकों में भारी उत्साह का माहौल है। भाजपा का यह रोड शो अंता विधानसभा क्षेत्र में जनसमर्थन को और अधिक मजबूत करने का कार्य करेगा।

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!