Edited By Kuldeep Kundara, Updated: 05 Aug, 2025 01:52 PM

बारां पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए 2 साल से फरार चल रहे 10,000 रुपये के इनामी बदमाश और 'टॉप टेन' अपराधी बनवारी मेघवाल को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस अधीक्षक अभिषेक अंदासु ने बताया कि यह गिरफ्तारी पुलिस मुख्यालय द्वारा चलाए जा रहे विशेष अभियान के...
जयपुर । बारां पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए 2 साल से फरार चल रहे 10,000 रुपये के इनामी बदमाश और 'टॉप टेन' अपराधी बनवारी मेघवाल को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस अधीक्षक अभिषेक अंदासु ने बताया कि यह गिरफ्तारी पुलिस मुख्यालय द्वारा चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत की गई है, जिसका उद्देश्य फरार अपराधियों और वांटेड बदमाशों को पकड़ना है। एसपी अंदासु ने बताया कि अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेश चौधरी के सुपरविजन और वृत्ताधिकारी विकास कुमार के नेतृत्व में छबड़ा थानाधिकारी राजेश कुमार खटाना ने एक विशेष टीम का गठन किया था। इस टीम ने कड़ी मेहनत और आसूचना संकलन के बाद सोमवार 4 अगस्त को आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी बनवारी पुत्र बाबूलाल मेघवाल (30) कडैयानोहर थाना छबड़ा जिला बारां का निवासी है। वह पिछले दो साल से पुलिस की गिरफ्त से बच रहा था। इस सफल ऑपरेशन में थानाधिकारी राजेश खटाना, सहायक उप-निरीक्षक जगदीश चन्द्र शर्मा, प्रभारी, साइबर सेल बारां हेड कांस्टेबल रूडमल थाना छबड़ा कांस्टेबल रामसिंह थाना छबड़ा ने अहम भूमिका निभाई। पुलिस अब आरोपी बनवारी से आगे की पूछताछ कर रही है।