बांरा में बैटरी चोर गिरोह चढ़ पुलिस के हत्थे,40 बैटरी जब्त

Edited By Kailash Singh, Updated: 05 Apr, 2025 11:07 AM

battery thieves gang caught by police in barana 40 batteries confiscated

राजस्थान के बारां जिले के सीसवाली थाना पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने नकबजनी की बड़ी वारदात का खुलासा करते हुए बैटरिया चुराने वाली अंतर्राज्यीय गैंग का पर्दाफाश करते हुए दो सदस्यों को गिरफ्तार कर 40 बैटरियों को जब्त किया है।

बारां 5 मार्च (दिलीप शाह)। राजस्थान के बारां जिले के सीसवाली थाना पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने नकबजनी की बड़ी वारदात का खुलासा करते हुए बैटरिया चुराने वाली अंतर्राज्यीय गैंग का पर्दाफाश करते हुए दो सदस्यों को गिरफ्तार कर 40 बैटरियों को जब्त किया है। जिला पुलिस पुलिस अधीक्षक राजकुमार चौधरी ने बताया कि फरियादी हरिओम मीणा पुत्र नन्दकिशोर मीणा 37 निवासी छत्रपुरा सीसवाली ने पुलिस थाना पर एक रिपोर्ट पेश की थी कि 31मार्च को सुबह 7.30 बजे दुकान पर आया तो शटर के ताले टुटे हुए मिले। उसमे रखी इन्वर्टर की 08 बैटरियां समेत एकसाइड, सोलर, जेएमटीटी, 2000 इन्वामोस्ट, झटका मशीन की बैटरियां, रिपेरिंग के सामान आदि गायब मिले।आस पास तलाश किया मगर कुछ पता नही चला। रिपोर्ट पर प्रकरण दर्ज कर त्वरित अनुसंधान प्रारम्भ किया गया।  एसपी ने बताया कि प्रकरण की गंभीरता को देखते हुये अभियुक्तगण की गिरफ़तारी के लिए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेश चौधरी के निर्देशन व सोजीलाल मीणा डीएसपी अन्ता के सुपरविजन में बाबूलाल मीणा  थानाधिकारी सीसवाली के नेतृत्व मे टीम गठित की गई। टीम द्वारा संदिग्ध स्थानो पर दबिश देकर अभियुक्तगण लक्ष्मीचंद पांचाल निवासी छावनी रामचन्द्रपुरा, दुर्गानगर कच्ची बस्ती गुमानपुरा थाना कोटा शहर, मुरली मीणा निवासी बिछारस थाना मोठपुर जिला बारां को गिरफ़तार किया गया है। जिनके कब्जे से चुराई गई 40 बैटरियां जब्त की गई है। जिनकी अनुमानित कीमत 04 लाख रूपये है। चोरी मे प्रयुक्त सीएनजी ऑटो को भी बरामद किया गया है। उक्त अभियुक्तगण चोरी के आदतन अपराधी है। जिन्होने थाना सुल्तानपुर, कैथून व ताथेड में भी रात्रि के समय दुकानो के ताले तोडकर बैटरियां चोरी करना बताया है। जिनसे चोरी की अन्य वारदातो के संबंध में भी गहनता से अनुसंधान किया जा रहा है। आरोपीगण की गिरफ्तारी में विशेष भूमिका हरिशंकर कानि थाना मांगरोल की रही।
वारदात करने का यह था तरीका
प्रकरण में गिरफ्तारशुदा मुल्जिमानों ने बताया कि जहां पर भी रात्रि के समय चोरी करनी हो तो दिन में ही ऑटो लेकर उस कस्बे में दुकानो की रैकी करना तथा वहीं पर खाना खाकर बस स्टैण्ड, धर्मशाला, चौराहो पर या ऑटो में ही रात्रि नींद लेकर 12 से 02 बजे के मध्य दुकानों का ताला तोडकर वारदात करना रहता था।

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!