राष्ट्रपति भवन में बारां के बेटे पाटनी को मिलेगा वीर चक्र सम्मान

Edited By Kailash Singh, Updated: 16 Aug, 2025 05:00 PM

baran s son patni will receive veer chakra award at rashtrapati bhavan

ऑपरेशन सिंदूर को सफलतापूर्वक अंजाम देने में अपनी टीम के साथ अहम भूमिका निभाने वाले राजस्थान के बारां जिले के कुंजेड़ गांव निवासी भारतीय वायु सेना के ग्रुप कैप्टन अनिमेष पाटनी को भारत सरकार की ओर से भारत का तीसरा सबसे बड़ा युद्धकालीन वीरता पुरस्कार...

बारां, 16 अगस्त (दिलीप शाह)। ऑपरेशन सिंदूर को सफलतापूर्वक अंजाम देने में अपनी टीम के साथ अहम भूमिका निभाने वाले राजस्थान के बारां जिले के कुंजेड़ गांव निवासी भारतीय वायु सेना के ग्रुप कैप्टन अनिमेष पाटनी को भारत सरकार की ओर से भारत का तीसरा सबसे बड़ा युद्धकालीन वीरता पुरस्कार से राष्ट्रपति भवन में आयोजित एक भव्य समारोह में नवाजा जाएगा। बता दें, कि सरकार की ओर से भारतीय वायु सेना के 9 अधिकारियों को वीर चक्र से सम्मानित करने की घोषणा की गई थी। उनमें राजस्थान के बारां जिले के कुंजेड़ गांव निवासी भारतीय वायु सेना में तैनात ग्रुप कैप्टन अनिमेष पाटनी भी शामिल थे। बारां जिले के कुंजेड़ निवासी अनिमेष पाटनी ने ऑपरेशन सिंदूर के अंतर्गत पाकिस्तान की सरहद के भीतर जाकर सफलतापूर्वक एयर स्ट्राइक को अंजाम दिया था। अनिमेश की टीम ने ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान के मुरिदके और बहावलपुर में आतंकवादी समूहों के मुख्यालय और पाकिस्तान के महत्वपूर्ण सैन्य ठिकानों को खुद सुरक्षित रहते हुए निशाना बनाया था। बताया गया है कि टीम के ऑपरेशन में शामिल अधिकारी आतंकवाद विरोधी अभियान में अपनी बहादुरी और रणनीतिक कौशल के लिए जाने जाते हैं। बारां जिले के कुंजेड निवासी के. के. पाटनी तथा माताश्री अनिला पाटनी गांव में ही निवासरत है। 25 जनवरी 1984 में जन्मे अनिमेष की प्रारंभिक शिक्षा सेंट पॉल स्कूल कोटा से शुरू हुई थी।नेशनल डिफेंस एकेडमी खड़कवासूला पूणे में उनका चयन हुआ। 3 वर्ष के प्रशिक्षण के बाद 2004 में पास आउट हुए। 2005 में आसाम के छबुआ एयरफोर्स स्टेशन पर पहली पोस्टिंग हुई। वर्तमान में आदमपुर एयरफोर्स के एयरबेस में ग्रुप कैप्टन भारतीय वायु सेना के पद पर तैनात है।
राष्ट्रपति भवन में होगा भव्य समारोह
पाटनी के भाई सरपंच प्रशांत पाटनी ने बताया कि शीघ्र ही राष्ट्रपति भवन में एक भव्य समारोह आयोजित होगा, जिसकी डेट तय होने वाली है। जहां राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू अनिमेष समेत टीम को मेडल प्रदान करेंगी।
मिग 27 ब्लास्ट हुआ था जोधपुर में 
यहां यह भी उल्लेखनीय है कि वर्ष 2010 में जोधपुर एयरबेस पर तैनाती के समय जोधपुर के आसमान में मिग 27 फाइटर विमान फट गया था। जिसे घनी आबादी को बचाकर अनिमेष पाटनी ने इसे पाली जिले के जैतसर गांव में पैराशूट से कूद कर विमान वही गिराया था।  हाल ही 79वे स्वतंत्रता दिवस समारोह में उन्हें विशेष रूप से आमंत्रण देकर बुलाया गया था।
पीएम मोदी ने कंधा ठोक दी थी शाबाशी 
आपरेशन सिंदूर के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आदमपुर एयरबेस स्टेशन पर पहुंचे थे। जहां उन्होंने अनिमेष पाटनी का कंधा ठोक कर शाबाशी देते हुए उनसे ऑपरेशन की सफलता तथा अनुभव के बारे में जानकारी ली थी।

Related Story

    Trending Topics

    IPL
    Royal Challengers Bengaluru

    190/9

    20.0

    Punjab Kings

    184/7

    20.0

    Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

    RR 9.50
    img title
    img title

    Be on the top of everything happening around the world.

    Try Premium Service.

    Subscribe Now!