एसीबी ने रिश्वतखोर XEN का खंगाला घर

Edited By Kailash Singh, Updated: 29 Apr, 2025 04:15 PM

acb searched the house of bribe taking xen

राजस्थान के बारां में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो कोटा की टीम द्वारा सोमवार देर रात की गई बड़ी कार्रवाई के चलते 5 लाख की रिश्वत लेते गिरफ्तार किए गए सार्वजनिक निर्माण विभाग बारां के अधिशाषी अभियंता अजय सिंह के कोटा स्थित आवास को भी खंगाला है। प्रारंभिक...

बारां, 29 अप्रैल (दिलीप शाह)। राजस्थान के बारां में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो कोटा की टीम द्वारा सोमवार देर रात की गई बड़ी कार्रवाई के चलते 5 लाख की रिश्वत लेते गिरफ्तार किए गए सार्वजनिक निर्माण विभाग बारां के अधिशाषी अभियंता अजय सिंह के कोटा स्थित आवास को भी खंगाला है। प्रारंभिक जांच के दौरान एसीबी टीम को 40 लाख की एफडी, दो फॉर व्हीलर तथा दो टू व्हिलहर वाहनों के साथ ज्वैलरी, नगद 2 लाख, प्लाट आदि सामान मिले हैं। टीम की जांच जारी है।
एसीबी एडिशनल एसपी विजय स्वर्णकार ने बताया कि 5 लाख की रिश्वत लेते पकड़े गए सार्वजनिक निर्माण विभाग बारां के अधिशाषी अभियंता अजय सिंह के कोटा स्थित आवास पर चल रही प्रारंभिक जांच के दौरान एसीबी टीम को 40 लाख की एफडी, दो फॉर व्हीलर तथा दो टू व्हिलहर वाहनों के साथ ज्वैलरी, नगद 2 लाख, प्लाट आदि दस्तावेज मिले हैं। टीम की जांच जारी है।
ठेकेदार के कार्यों की चल रहीं थी जांच, एक्सईएन ने मंगवाई थी फाइल 
पीडब्ल्यूडी विभाग के सूत्रों ने बताया कि अमित कंस्ट्रक्शन के ठेकेदार का बारां जिले के अटरू क्षेत्र में काम हुआ था। लेकिन निर्माण कार्य की गुणवत्ता को लेकर हुई शिकायत पर विभागीय तौर पर जांच हो रही थी जो काफी समय से लंबित थी। इसलिए विभाग के अधिशाषी अभियंता अजय सिंह ने मोटी रकम हासिल करने के लिए ही वह फाईल बारां मंगवा ली थी। ठेकेदार का बिल पास करने की बात पर ही एक्सईएन अजय सिंह ने पहले 20 लाख रिश्वत की डिमांड रख दी थी।
सात करोड़ के बिल पास करने के लिए मांगी थी रिश्वत 
यहां उल्लेखनीय है कि बारां में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो कोटा की टीम ने सोमवार देर रात सर्किट हाउस में बड़ी कार्रवाई करते हुए सार्वजनिक निर्माण विभाग बारां के अधिशाषी अभियंता अजय सिंह को 5 लाख की रिश्वत लेते हुए रंगेहाथों पकड़ा था। आरोपी एक्सईन ठेकेदार से बिल पास करने की एवज में 20 लाख की रिश्वत मांग कर परेशान कर रहा था। एसीबी एडिशनल एसपी विजय स्वर्णकार ने बताया कि परिवादी ने एसीबी चौकी में शिकायत दी थी, जिसमें बताया कि उसने सड़क चौड़ाईकरण व पुलिया निर्माण के कार्य किए थे। जिनका दो ढाई साल से 7 करोड़ के करीब भुगतान बकाया था। पेंडिंग बिलों को पास करने की एवज में आरोपी अधिशाषी अभियंता अजय सिंह 20 लाख रुपए की डिमांड कर रहा है। शिकायत सत्यापन में रिश्वत मांगने की पुष्टि हुई। इसके बाद सोमवार रात को ट्रेप की कार्रवाई को अंजाम दिया। आरोपी ने परिवादी से बारां सर्किट हाउस में रूम में बैठकर 5 लाख की रिश्वत ली। इशारा मिलते ही एसीबी की टीम ने अजय सिंह को पकड़ लिया। आरोपी के कोटा स्थित मकान पर भी सर्च की कार्रवाई जा रही है। ट्रैप कार्रवाई के दौरान एएसपी विजय स्वर्णकार, डीएसपी ताराचंद, डीएसपी अनीश अहमद समेत अन्य मौजूद रहे।
28 करोड़ के कार्यों का मिला था वर्क ऑर्डर 
एसीबी एएसपी विजय स्वर्णकार ने बताया कि परिवादी ठेकेदार को पीडब्ल्यूडी विभाग की ओर से बारां खंड के मेरमाचाह से चौकी बोरदा तक सड़क चौड़ाईकरण ओर पुलिया निर्माण का करीब 28 करोड़ रुपए के कार्यों का वर्क ऑर्डर जारी हुआ था। सभी काम दो साल पहले ही पूरे हो चुके थे, जिनके करीब 7 करोड़ रुपए के बिल बकाया थे। जो करीब दो साल से पेंडिंग चल रहे थे। जिन्हें पास करने के एवज में 20 लाख रुपए की रिश्वत मांगी थी। जिसमें से पांच लाख रुपए लेते एसीबी टीम ने पकड़ लिया है। बता दें कि एक्सईएन अजय सिंह की बारां पीडब्ल्यूडी में करीब चार माह पहले ट्रांसफर होकर यहां आए थे।

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!