जिला अस्पताल में 16.73 करोड़ से बनेगी 3 मंजिला बिल्डिंग

Edited By Kailash Singh, Updated: 02 Nov, 2024 05:20 PM

a 3 storey building will be constructed in the district hospital

बारां। राजकीय जिला अस्पताल में 50 बेड की क्रिटिकल केयर यूनिट और दो अत्याधुनिक ऑपरेशन थियेटर बनाए जाएंगे। इसके साथ ही अस्पताल परिसर में तीन मंजिला भवन निर्माण पर 16.73 करोड़ खर्च होंगे। टेंडर प्रक्रिया पूरी होने के बाद निर्माण शुरू होगा। सूत्रो के...

बारां। राजकीय जिला अस्पताल में 50 बेड की क्रिटिकल केयर यूनिट और दो अत्याधुनिक ऑपरेशन थियेटर बनाए जाएंगे। इसके साथ ही अस्पताल परिसर में तीन मंजिला भवन निर्माण पर 16.73 करोड़ खर्च होंगे। टेंडर प्रक्रिया पूरी होने के बाद निर्माण शुरू होगा। सूत्रो के अनुसार शहीद राजमल मीणा जिला अस्पताल परिसर में मेडिकल कॉलेज अस्पताल के समीप ही क्रिटिकल केयर यूनिट निर्माण को लेकर जगह चिह्नित की है। निर्माण एजेंसी आरएसआरडीसी ने टेंडर प्रक्रिया पूरी कर ली है। वर्क ऑर्डर जारी होने के बाद एक साल में भवन का निर्माण पूरा होगा। विभागीय अधिकारियों के अनुसार तीन मंजिला भवन में अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त 50 बेड लगाए जाएंगे। इसमें 10 बेड का आईसीयू और 6 बेड का एचडीयू होगा। साथ ही परिसर में दो अत्याधुनिक ऑपरेशन थियेटर भी होंगे, जिससे गंभीर बीमारियों के मरीजों को भर्ती रखने के साथ ही ऑपरेशन की सुविधा भी मिल सकेगी। 

8 करोड़ के उपकरण की होंगी व्यवस्था
 जिला अस्पताल में क्रिटिकल केयर में कोरोना जैसी महावारी की स्थिति, गंभीर और असाध्य रोगों के मरीजों को अलग से उपचार की सुविधा मिल सकेगी। सरकार सेंट्रल स्पॉन्सर स्कीम के तहत करीब 16.63 करोड़ रुपए की लागत से क्रिटिकल केयर यूनिट बनाई जाएगी। सीसीयू के लिए करीब 8 करोड़ रुपए की लागत से आवश्यक उपकरणों की खरीद भी की जाएगी। प्रशिक्षित स्टाफ की भी नियुक्ति की जाएगी।

विभागीय अधिकारियों का कहना है कि कोरोना काल के पहले और दूसरे फेज में आकस्मिक जानलेवा रोग से लड़ने के लिए अस्पतालों के पास अलग से कोई व्यवस्था नहीं थी। अस्पतालों में अन्य बीमारी के मरीजों के साथ ही कोरोना के मरीजों को भी भर्ती करना पड़ा था।

आरएसआरडीसी एईएन ओमप्रकाश गुर्जर ने बताया कि जिला अस्पताल में सेंट्रल स्पॉन्सर स्कीम के तहत करीब 16.63 करोड़ रुपए की लागत से क्रिटिकल केयर यूनिट (सीसीयू) की स्वीकृति आई है। इसके भवन निर्माण के लिए जिला अस्पताल परिसर में निर्माणाधीन मेडिकल कॉलेज अस्पताल के पास जमीन चिह्नित की गई है। जहां तीन मंजिला भवन तैयार किया जाएगा। विभाग की ओर टेंडर प्रक्रिया शुरू पूरी कर ली है। जल्द ही निर्माण कार्य शुरू कर दिया जाएगा।

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!