Edited By Kuldeep Kundara, Updated: 24 Feb, 2025 08:28 PM

अलवर | सरिस्का के संरक्षण और उत्थान को लेकर युवा साथी और सरिस्का टाइगर रिजर्व ने हाथ मिलाया है। इसी कड़ी में सरिस्का इंडिया फाउंडेशन द्वारा विश्व वन्यजीव दिवस (3 मार्च 2025) के अवसर पर ऑनलाइन निबंध लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है, जिसका...
अलवर | सरिस्का के संरक्षण और उत्थान को लेकर युवा साथी और सरिस्का टाइगर रिजर्व ने हाथ मिलाया है। इसी कड़ी में सरिस्का इंडिया फाउंडेशन द्वारा विश्व वन्यजीव दिवस (3 मार्च 2025) के अवसर पर ऑनलाइन निबंध लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है, जिसका पोस्टर विमोचन सरिस्का टाइगर रिजर्व के अधिकारियों द्वारा किया गया, इस मौके पर डीएफओ अभिमन्यु सहारण, एसीएफ हिमांशु मोहन, एसीएफ हितेश, सरिस्का इंडिया फाउंडेशन से पुलकित शर्मा और जयदीप पांचाल,पक्षी विषेषज्ञ मुकेश सैनी, नेचर गाइड अजय प्रजापत सहित कई गणमान्य उपस्थित रहे। प्रतियोगिता का विषय "सरिस्का के संरक्षण में युवाओं का योगदान" रखा गया है, जिससे युवा पीढ़ी वन्यजीव संरक्षण के प्रति जागरूक हो और अपनी लेखनी के माध्यम से सकारात्मक बदलाव लाने के लिए प्रेरित हो।
प्रतियोगिता में भाग लेने वाले प्रतिभागी ऑनलाइन माध्यम से अपने निबंध भेज सकते हैं। विजेताओं की घोषणा 3 मार्च 2025 को की जाएगी। आयोजकों ने अधिक से अधिक युवाओं से इसमें भाग लेने की अपील की है ताकि सरिस्का के संरक्षण के प्रति जागरूकता बढ़े, अभी तक समाचार पत्रो के माध्यम से हमारे पास सैकड़ों युवाओं ने अपनी प्रविष्टियां भी गूगल फार्म के माध्यम से भेजी है।