Edited By Anil Jangid, Updated: 21 Jan, 2026 07:16 PM

अलवर। जिले के गोविंदगढ़ थाना क्षेत्र के एक गांव में दिनदहाड़े नवविवाहिता के अपहरण की सनसनीखेज वारदात सामने आई है। घटना के बाद पूरे क्षेत्र में दहशत का माहौल है। जानकारी के अनुसार पीड़िता ने करीब छह माह पूर्व प्रेम विवाह किया था और वह अपने पति के साथ...
अलवर। जिले के गोविंदगढ़ थाना क्षेत्र के एक गांव में दिनदहाड़े नवविवाहिता के अपहरण की सनसनीखेज वारदात सामने आई है। घटना के बाद पूरे क्षेत्र में दहशत का माहौल है। जानकारी के अनुसार पीड़िता ने करीब छह माह पूर्व प्रेम विवाह किया था और वह अपने पति के साथ रह रही थी।
पीड़िता के पति ने गोविंदगढ़ थाने में दर्ज कराई रिपोर्ट में बताया कि उसकी पत्नी शौच के लिए घर से बाहर निकली थी और उसके साथ पहली पत्नी भी थी। इसी दौरान कस्बे की ओर से तेज गति से एक थार गाड़ी आई। वाहन को आते देख दोनों महिलाएं सड़क किनारे हो गईं। तभी सरसों के खेत में पहले से घात लगाए बैठे एक युवक ने अचानक बाहर निकलकर नवविवाहिता को गोद में उठा लिया और जबरन थार गाड़ी में डाल दिया। इसके बाद चालक गाड़ी को तेज रफ्तार से भगाकर मौके से फरार हो गया।
घटना की सूचना मिलते ही गोविंदगढ़ थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की गंभीरता से जांच शुरू की। पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है और संदिग्धों की पहचान के प्रयास किए जा रहे हैं। साथ ही जिले की सीमाओं पर नाकाबंदी कर संभावित ठिकानों पर दबिश दी जा रही है।
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि अपहरण के पीछे के कारणों और आरोपियों की भूमिका की गहनता से जांच की जा रही है। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर नवविवाहिता को सुरक्षित बरामद करने का प्रयास किया जा रहा है। इस घटना ने क्षेत्र में महिला सुरक्षा को लेकर एक बार फिर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।