जीएसएस के लिए खातेदारी जमीन चिन्हित करने से भड़के किसानो ने मुख्यमंत्री के नाम दिया ज्ञापन

Edited By Kailash Singh, Updated: 24 Feb, 2025 04:05 PM

farmers gave a memorandum to the cm on marking the khatedari land for gss

खानपुर अहीर सड़क मार्ग पर स्थित पीपलासन माता मंदिर के समीप की चार गांवो के कृषकों की खातेदारी जमीन जीएसएस के लिए चिन्हित होने से परेशान चार गांवो के किसानों ने सोमवार को एसडीएम कार्यालय पहुंचकर मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन एसडीएम को देकर विरोध जताया।

मुंडावर (24 फरवरी) मुंडावर - खानपुर अहीर सड़क मार्ग पर स्थित पीपलासन माता मंदिर के समीप की चार गांवो के कृषकों की खातेदारी जमीन जीएसएस के लिए चिन्हित होने से परेशान  चार गांवो के किसानों ने सोमवार  को एसडीएम कार्यालय पहुंचकर मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन एसडीएम को देकर विरोध जताया। ज्ञापन ग्रामीणों का कहना था कि हमारी यह सिंचित जमीन हमारी आय का मुख्य स्रोत है। इसी जमीन से पीने का पानी सहित हमारे खेतों में यहीं से सिंचाई हो रही है। उक्त जमीन का अधिग्रहण होने से पीने के पानी सहित करीब 200 परिवार भूमि विहीन हो जाएंगे। साथ में जीएसएस का आबादी के काफी नजदीक स्थापित होने से खतरों को भी उद्धत किया। इस मौके पर जिला पार्षद ईश्वर यादव, पूर्व सरपंच रामपाल यादव, सेवा निवृत तहसील रामकिशन, एडवोकेट विक्रम यादव, रमेश, श्योनारायण, अधिवक्ता सतीश, अशोक पंच, रामसिंह, जलेसिंह नंबरदार, शिंभू हवलदार, सतवीर, विजय, हुकमचंद, जसवंत, सुखराम, बस्तीराम वैध, सहित गांव गढ़ी, खानपुर, मंढा एवं तिनकिरूड़ी गांव के सैकड़ो संख्या में कृषक मौजूद रहे। गौरतलब हैं कि इससे पहले रविवार को पीपलासन माता मंदिर में चारों गांवो के कृषकों की महापंचायत आयोजित हुई थी। जिसमें भी किसानों ने अपनी उपजाऊ जमीन को किसी भी कीमत पर नहीं देने का सामूहिक निर्णय लिया था। हां यह भी बताना जरूरी है कि विद्युत प्रसारण निगम ने 765 के वी विद्युत ग्रेड बनाने के लिए इस पीपलासन मंदिर के आसपास की 380 बीघा जमीन को चिन्हित किया है। जमीन का चिन्हित होने की सूचना पर भड़के किसान इसके विरोध में लाम बंद हुए हैं। किसान संघर्ष समिति का भी गठन किया गया है। ज्ञापन एवं शांति वार्ता से बात नहीं बनने पर संघर्ष समिति ने आगामी संघर्ष की रणनीति बनाने की भी बात भी कही गई है।

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!