केंद्रीय गृह मंत्री, केंद्रीय पर्यावरण मंत्री एवं मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का बावड़ी, पावटा के बाबा बालनाथ आश्रम में 6 अप्रैल को दौरा प्रस्तावित।

Edited By Kuldeep Kundara, Updated: 03 Apr, 2025 07:46 PM

district collector held a meeting regarding pre preparations

कोटपूतली-बहरोड़ । केंद्रीय गृह और सहकारिता मंत्री अमित शाह, केंद्रीय पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री भूपेंद्र यादव एवं राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का पावटा तहसील के बावड़ी में स्थित बाबा बालनाथ आश्रम में एक वर्ष से अनवरत चल रहे 108...

कोटपूतली-बहरोड़ । केंद्रीय गृह और सहकारिता मंत्री अमित शाह, केंद्रीय पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री भूपेंद्र यादव एवं राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का पावटा तहसील के बावड़ी में स्थित बाबा बालनाथ आश्रम में एक वर्ष से अनवरत चल रहे 108 कुण्डीय रूद्र महामृत्युंजय महायज्ञ की पूर्णाहुति हेतु आयोजित कार्यक्रम में यात्रा कार्यक्रम 6 अप्रैल को प्रस्तावित है। प्रस्तावित दौरे की पूर्व तैयारियों को लेकर जिला कलेक्टर कल्पना अग्रवाल की अध्यक्षता में गुरुवार को पंचायत समिति पावटा के सभागार में बैठक आयोजित की गई। इस दौरान अतिरिक्त जिला कलेक्टर ओम प्रकाश सहारण, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक वैभव शर्मा, आश्रम कमेटी से डॉ. सुरेंद्र यादव एवं मदन यादव सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।  बैठक में प्रस्तावित दौरे की तैयारियों पर विस्तृत चर्चा की गई। इस दौरान बैठक व्यवस्था, फायर ब्रिगेड, सभा स्थल, कानून व सुरक्षा व्यवस्था, पेयजल, बिजली, एंबुलेंस, पार्किंग एवं ट्रैफिक नियंत्रण, रूट डाइवर्जन, साफ-सफाई, मोबाइल शौचालय, हेलीपैड को लेकर समुचित व्यवस्था,एलईडी सहित अन्य आवश्यक व्यवस्थाओं की समीक्षा की गई और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किए गए। कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए जिला कलेक्टर ने अतिरिक्त जिला कलेक्टर एवं अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट ओम प्रकाश सहारण को समस्त यात्रा कार्यक्रम का प्रभारी अधिकारी एवं उपखंड अधिकारी एवं उपखंड मजिस्ट्रेट पावटा कपिल कुमार को समस्त यात्रा कार्यक्रम का सह प्रभारी नियुक्त कर अन्य संबंधित अधिकारियों को जिम्मेदारियां आवंटित कर समस्त तैयारियां समय पर पूर्ण करने के निर्देश दिए है। प्रस्तावित यात्रा अनुसार लाडा का बास में निर्मित हेलीपैड, बाबा बालनाथ समाधि स्थल, बाबा बालनाथ मंदिर परिसर एवं सनातन सम्मेलन में सुरक्षा  एवं कानून व्यवस्था सहित अन्य अव्यवस्थाओं को बनाए रखने के लिए कार्यपालक मजिस्ट्रेट नियुक्त किए गए हैं।  

जिला कलेक्टर ने किया कार्यस्थल का निरीक्षण
जिला कलेक्टर ने समस्त अधिकारियों के साथ बावड़ी में हेलीपैड एवं बाबा बालनाथ आश्रम पहुंच कर कार्यक्रम के सफल आयोजन एवं कानून व्यवस्था की दृष्टि से सभी आवश्यक व्यवस्था हेतु समाधि स्थल, मंदिर परिसर, यज्ञशाला, भोजनशाला एवं सनातन सम्मेलन स्थल पर व्यवस्थाओं का अवलोकन कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने सभी स्थलों के लिए नियुक्त प्रभारी अधिकारियों को समुचित व्यवस्थाएं बनाए रखने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि कार्यक्रम आयोजक आश्रम समिति के सदस्यों के साथ समन्वय रखते हुए श्रद्धालुओं एवं आगंतुकों की सहूलियत अनुसार समुचित व्यवस्था सुनिश्चित की जाए तथा गर्मी को ध्यान में रखते हुए बैठने, छाया एवं पेयजल की पर्याप्त व्यवस्था की जाए जिससे आमजन को किसी प्रकार की असुविधा न हो। उन्होंने समस्त अधिकारियों को आपसी समन्वय एवं सक्रियता से कार्य करने के निर्देश दिए।

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!