जल संसाधन मंत्री सुरेश सिंह रावत द्वारा अधिकारियों को सख्त निर्देश – "जनहित सर्वोपरि, लापरवाही नहीं होगी बर्दाश्त"

Edited By Kuldeep Kundara, Updated: 13 Jul, 2025 08:56 AM

minister suresh singh rawat gave strict instructions to the officers

राजस्थान सरकार के जल संसाधन मंत्री एवं पुष्कर विधायक सुरेश सिंह रावत ने पुष्कर के जोलीवुड रिसॉर्ट में अपने विधानसभा क्षेत्र के तीनों उपखंड- पुष्कर, रूपनगढ़ और अजमेर के समस्त उपखंड स्तरीय अधिकारियों के साथ विकास कार्यों और जनकल्याणकारी योजनाओं की...

राजस्थान सरकार के जल संसाधन मंत्री एवं पुष्कर विधायक सुरेश सिंह रावत ने पुष्कर के जोलीवुड रिसॉर्ट में अपने विधानसभा क्षेत्र के तीनों उपखंड- पुष्कर, रूपनगढ़ और अजमेर के समस्त उपखंड स्तरीय अधिकारियों के साथ विकास कार्यों और जनकल्याणकारी योजनाओं की समीक्षा बैठक आयोजित की । बैठक में विभिन्न विभागों के उपखंड स्तरीय अधिकारियों ने भाग लिया, जबकि अनुपस्थित अधिकारियों पर मंत्री रावत ने कड़ी नाराजगी जताते हुए एसडीएम को आगामी बैठकों में शत-प्रतिशत उपस्थिति सुनिश्चित करने के सख्त निर्देश दिए।

आमजन के हित में स्पष्ट दिशा-निर्देश:
बैठक में मंत्री रावत ने कहा कि धन, मोह, माया सब यहीं रह जाती है, साथ केवल जनसेवा जाती है। उन्होंने स्पष्ट किया कि लापरवाही या अनदेखी अब किसी भी स्तर पर स्वीकार्य नहीं होगी, अधिकारी अपने दायित्वों का निर्वहन निष्ठा और ईमानदारी से करें, जिससे आमजन को उनकी अपेक्षा के अनुरूप सेवा प्राप्त हो।

नगर परिषद पुष्कर को दिए निर्देश:
* गौशाला निर्माण की कार्यवाही में तेजी लावे और चारा डालने के लिए स्थान चिन्हित करें
* बंदरों को पकड़कर दूरस्थ स्थान पर छोड़ा जाए
* रोड लाइटें दुरुस्त करवाई जाएं
* नगर उपाध्यक्ष का नया कार्यालय भवन निर्माण हेतु त्वरित कार्रवाई की जावे
* सीवरेज-ड्रेनेज की डीपीआर शीघ्र तैयार की जाए
* पवित्र पुष्कर सरोवर में जाने वाले गंदे पानी की यथा संभव रोकथाम के प्रयास किया जाए

अजमेर विकास प्राधिकरण को निर्देश:
* होकरा रिसॉर्ट स्कीम, गनाहेड़ा टूरिस्ट फैसिलिटी, सूरजकुंड फार्म हाउस और कानस योजना में तेजी लाएं
* होकरा मैरिज हब और नेडलिया आवास योजना को शीघ्र स्वीकृति की कार्यवाही करे
* पुष्कर कॉरिडोर की डीपीआर पर्यटन विभाग से अनुमोदन हेतु आवश्यक फोलोअप की कार्यवाही प्राथमिकता से की जावे।

और ये भी पढ़े

    जन स्वास्थ्य अभियंत्रिकी विभाग को आदेश:
    * जीर्ण-शीर्ण पाइपलाइन वाली गलियों की सूची बनाकर समाधान करें
    * कम जल दबाव वाले क्षेत्रों की पहचान व समाधान
    * अमृत 2.0 योजना के तहत कार्य शीघ्र पूर्ण हों
    * स्थानीय स्तर पर ट्यूबवेल आधारित पेयजल समाधान लागू करने पर काम करे
    * तय समय पर नियमित जलापूर्ति सुनिश्चित करें

    शिक्षा विभाग को निर्देश:
    * रामनेर ढाणी, करकेडी, सराधना, बावड़ी बडलिया सहित अन्य विद्यालयों में मांगानुसार आवश्यक विषय व संकायों की स्वीकृति हेतु आवश्यक कार्रवाई
    * विधायक मद से स्वीकृत लाइब्रेरी व पुस्तकें समसा से सामंजस्य स्थापित पर शीघ्र उपलब्ध कराएं
    * हर अमावस्या को परिजनों और भामाशाहों के साथ विशेष पीटीएम आयोजित की जाए
    * स्कूल परिसरों में वृक्षारोपण हेतु जल संसाधन विभाग से समन्वय 

    अन्य प्रमुख निर्देश:
    * सावित्री माता पहाड़ी पर छायादार वृक्षारोपण
    * आंगनबाड़ी व उप स्वास्थ्य केंद्रों की मरम्मत व निर्माण हेतु सूची प्रस्तुत करें

    बिजली विभाग को चेतावनी सहित निर्देश:
    * झूलते तारों की सूची बनाकर दुरुस्त करें
    * ट्रिपिंग की समस्या का स्थायी समाधान करें
    * विद्युत कर्मचारियों का व्यवहार जनता के प्रति शालीन हो
    * समयबद्ध विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करें

    पंचायती राज विभाग को निर्देश:
    * गांवों में नियमित सफाई और जल निकासी का स्थायी समाधान
    * पेंशन लाइफ सर्टिफिकेट बनाने में सहयोग कर पेंशन चालु रखने 
    * बंदर पकड़कर दूरस्थ स्थानों पर छोड़े जाएं
    * ग्राम पंचायत स्टाफ द्वारा आमजन से सम्मानजनक व्यवहार करे

     पीडब्ल्यूडी को निर्देश:*
    * सड़कों के किनारों कांटेदार पेड़ की सफाई
    * बारिश के दौरान बड़े गड्ढों की मरम्मत
    * स्वीकृत सड़कों का गुणवत्तापूर्ण निर्माण

    प्रशासनिक अनुशासन पर जोर:
    मंत्री रावत ने अधिकारियों को चेतावनी देते हुए कहा कि अब से कोई भी काम टाले नहीं जाएंगे, जनता के कार्यों में सहभागिता और संवेदनशीलता के साथ सेवा करें। पटवारी और ग्राम सेवक मुख्यालय पर उपस्थित रहें और आमजन के कार्यों को प्राथमिकता से करें। सभी विभागों को आपसी समन्वय से विकास कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए गए।

    अधिकारियों को स्पष्ट संदेश: 
    मंत्री रावत ने दोहराया कि अधिकारी सेवा भावना से कार्य करें ताकि जनता को पछताना न पड़े। "जनता की अपेक्षाएं आपकी परीक्षा हैं, इसे विश्वास में बदलना ही असली प्रशासनिक सफलता है।" मंत्री रावत ने प्रत्येक विभाग के अधिकारियों से रूबरू विभागीय योजनाओं के संबंध में चर्चा कर प्रगति को जाना और आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान किये।

     

    Related Story

      Trending Topics

      IPL
      Royal Challengers Bengaluru

      190/9

      20.0

      Punjab Kings

      184/7

      20.0

      Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

      RR 9.50
      img title
      img title

      Be on the top of everything happening around the world.

      Try Premium Service.

      Subscribe Now!