ब्यावर में दिया कुमारी ने महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने का दिया संदेश, मातृशक्ति सम्मेलन में स्वागत

Edited By Kuldeep Kundara, Updated: 07 Oct, 2025 08:58 PM

diya kumari gave the message of making women self reliant

ब्यावर | उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने आज ब्यावर स्थित मोतीमहल गार्डन में आयोजित अखिल भारतीय जांगिड़ ब्राह्मण महासभा महिला प्रकोष्ठ प्रदेश सभा राजस्थान द्वारा आयोजित मातृशक्ति सम्मेलन में शिरकत की।

ब्यावर | उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने आज ब्यावर स्थित मोतीमहल गार्डन में आयोजित अखिल भारतीय जांगिड़ ब्राह्मण महासभा महिला प्रकोष्ठ प्रदेश सभा राजस्थान द्वारा आयोजित मातृशक्ति सम्मेलन में शिरकत की। उनके कार्यक्रम में पहुंचने पर साफा, शाल और माला पहनाकर भव्य स्वागत किया गया। दिया कुमारी को अपने बीच पाकर महिलाओं में खासा उत्साह देखने को मिला।

अपने संबोधन में उपमुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लगातार महिलाओं को सशक्त बनाने और उन्हें आत्मनिर्भर बनाने के लिए कार्य कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि केंद्र और राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का सबसे अधिक लाभ महिलाओं को मिल रहा है, जिससे समाज में महिला सशक्तिकरण को मजबूती मिल रही है।

दिया कुमारी ने महिलाओं से आह्वान किया कि वे सरकार की योजनाओं से जुड़ें और दूसरों को भी जोड़ें। उन्होंने कहा, “हम सभी यहां से यह संकल्प लेकर जाएं कि हर महिला कम से कम 50 अन्य महिलाओं को सरकारी योजनाओं से जोड़ेगी, ताकि हर घर तक इनका लाभ पहुंचे।”

इसके साथ ही उन्होंने स्वदेशी वस्तुओं को अपनाने और विदेशी उत्पादों का त्याग करने का भी आग्रह किया। उन्होंने कहा कि स्वदेशी वस्तुओं के उपयोग से देश में रोजगार बढ़ेगा और विकसित भारत का सपना साकार होगा।

कार्यक्रम में ब्यावर विधायक शंकर रावत, विधायक अनिता भदेल, विश्वकर्मा कौशल बोर्ड अध्यक्ष रामगोपाल सुथार, राष्ट्रीय अध्यक्ष रामपाल शर्मा, प्रदेशाध्यक्ष घनश्याम पंवार, अंतर्राष्ट्रीय अध्यक्ष अमराराम, महिला प्रकोष्ठ की राष्ट्रीय अध्यक्ष सविता शर्मा, प्रदेशाध्यक्ष डॉ. रेणु जांगिड, महिला संघ सचिव पुष्पा जांगिड, भाजपा प्रदेश मंत्री अजीत मांडन सहित कई पूर्व अध्यक्षगण एवं अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

Related Story

    Trending Topics

    IPL
    Royal Challengers Bengaluru

    190/9

    20.0

    Punjab Kings

    184/7

    20.0

    Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

    RR 9.50
    img title
    img title

    Be on the top of everything happening around the world.

    Try Premium Service.

    Subscribe Now!